ETV Bharat / state

यूक्रेन में फंसे उत्तराखंडियों के लिए सरकार ने बनाए दो नोडल अफसर, इन टोल फ्री नंबर पर करें फोन

रूस-यूक्रेन संघर्ष के चलते उत्तराखंडियों समेत कई भारतीय नागरिक यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय नागरिकों को निकालने में सहायता के लिए सरकार लगातार विदेश मंत्रालय के साथ संपर्क में है. उत्तराखंड सरकार ने दो नोडल अफसर भी तैनात किए हैं. इसके साथ ही टोल फ्री नंबर भी जारी किये गये हैं.

Russia-Ukraine dispute
Russia-Ukraine dispute
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 1:20 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 2:32 PM IST

देहरादून: यूक्रेन और रूस के बीच तनाव कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है. गुरुवार से युद्ध शुरू हो चुका है. लेकिन आशंका लगातार बनी हुई है. ऐसे में उत्तराखंड के कई स्टूडेंट्स यूक्रेन के कई शहरों में फंसे हुए हैं. उत्तराखंड सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विभिन्न राजनीतिक दलों ने सरकार से यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. उत्तराखंड सरकार ने यूक्रेन में फंसे उत्तराखंडियों के लिए दो पुलिस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. साथ ही टोल फ्री नंबर भी जारी किया है.

नोडल अधिकारियों के नाम:
1- रेणुका देवी, पुलिस उप महानिरीक्षक, कानून व्यवस्था/ नोडल अधिकारी. फोन नंबर- 7579278144
2- प्रमोद कुमार, पुलिस अधीक्षक, कानून व्यवस्था/ सहायक नोडल अधिकारी. फोन नंबर- 9837788889

यूक्रेन से लोगों को लाने का सीएम धामी का वादा

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय नागरिकों को निकालने में सहायता के लिए भारत सरकार लगातार विदेश मंत्रालय के साथ संपर्क में है. वहीं, फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए विदेश मंत्रालय की टीमें यूक्रेन के साथ लगी सीमाओं के रास्ते में हैं. यूक्रेन में सीमावर्ती बिंदुओं के पास भारतीय नागरिक इन टीमों से भी संपर्क कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि सभी छात्रों के लिए भारत सरकार गंभीर है. छात्रों की सुरक्षा के लिए सरकार लगातार विदेश मंत्रालय के साथ संपर्क में है. साथ ही अन्य उच्च अधिकारियों के संपर्क में है. उत्तराखंड सरकार ने दो नोडल अधिकारी भी बनाये हैं. इसके साथ ही टोल फ्री नंबर भी जारी किये गए हैं. साथ ही अन्य समीक्षा भी कर रहे हैं कि किस स्तर पर वह बात कर सकते हैं. उनके द्वारा फंसे छात्रों के परिजनों से भी बातचीत की गई है. उत्तराखंड सरकार की ओर से हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.
पढ़ें:यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर कर्नल अजय कोठियाल चिंतित, सरकार से सुरक्षित वापस लाने की मांग

इन नंबरों पर भी कर सकते हैं संपर्क: उत्तराखंड सरकार ने कहा है कि यूक्रेन में फंसे हमारे देश एवं देवभूमि उत्तराखंड के नागरिकों को सकुशल भारत वापस लाने को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं. इस संबंध में हम विदेश मंत्रालय से निरंतर संपर्क में हैं. किसी भी सहायता के लिए इन टोल फ्री नंबरों पर भी सम्पर्क कर सकते हैं. 1800118797 (Toll free), फोन नंबर +91 11 23012113, +91 11 23014104, +91 11 23017905. इसके साथ ही देहरादून के कंट्रोल रूम नंबर 112 या 9411112972 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.

उधम सिंह नगर में भी हेल्पलाइन नंबर जारी: उधम सिंह नगर जनपद के छात्र भी यूक्रेन से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. जिसको लेकर अब जिला प्रशासन भी ऐसे लोगों को चिह्नित करने में जुट गया है. अब तक जनपद के 25 छात्रों के नाम सामने आए हैं. इनमें से 11 छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. रुद्रपुर के 9 छात्र, खटीमा के 4 छात्र, काशीपुर के 4, किच्छा के 2, बाजपुर के दो, नानकमत्ता के दो और गदरपुर का एक छात्र यूक्रेन में फंसा हुआ है. वहीं प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 05944 250719, 250500, 250103, टोल फ्री नंबर 1077, पुलिस कंट्रोल रूम 112, 9411112980 जारी किए हैं.

जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जानकारी मांगी गयी है कि जनपद के कितने लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं. ऐसे में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है. इसमें जनपद के लोगों से अपील की गई है कि अगर किसी परिवार के लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं, वह जनपद के टोल फ्री नंबर पर सूचना दे सकते हैं. ताकि लिस्ट को भारत सरकार को भेजा जा सके और फंसे लोगों को सकुशल भारत लाया जा सके.

देहरादून: यूक्रेन और रूस के बीच तनाव कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है. गुरुवार से युद्ध शुरू हो चुका है. लेकिन आशंका लगातार बनी हुई है. ऐसे में उत्तराखंड के कई स्टूडेंट्स यूक्रेन के कई शहरों में फंसे हुए हैं. उत्तराखंड सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विभिन्न राजनीतिक दलों ने सरकार से यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. उत्तराखंड सरकार ने यूक्रेन में फंसे उत्तराखंडियों के लिए दो पुलिस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. साथ ही टोल फ्री नंबर भी जारी किया है.

नोडल अधिकारियों के नाम:
1- रेणुका देवी, पुलिस उप महानिरीक्षक, कानून व्यवस्था/ नोडल अधिकारी. फोन नंबर- 7579278144
2- प्रमोद कुमार, पुलिस अधीक्षक, कानून व्यवस्था/ सहायक नोडल अधिकारी. फोन नंबर- 9837788889

यूक्रेन से लोगों को लाने का सीएम धामी का वादा

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय नागरिकों को निकालने में सहायता के लिए भारत सरकार लगातार विदेश मंत्रालय के साथ संपर्क में है. वहीं, फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए विदेश मंत्रालय की टीमें यूक्रेन के साथ लगी सीमाओं के रास्ते में हैं. यूक्रेन में सीमावर्ती बिंदुओं के पास भारतीय नागरिक इन टीमों से भी संपर्क कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि सभी छात्रों के लिए भारत सरकार गंभीर है. छात्रों की सुरक्षा के लिए सरकार लगातार विदेश मंत्रालय के साथ संपर्क में है. साथ ही अन्य उच्च अधिकारियों के संपर्क में है. उत्तराखंड सरकार ने दो नोडल अधिकारी भी बनाये हैं. इसके साथ ही टोल फ्री नंबर भी जारी किये गए हैं. साथ ही अन्य समीक्षा भी कर रहे हैं कि किस स्तर पर वह बात कर सकते हैं. उनके द्वारा फंसे छात्रों के परिजनों से भी बातचीत की गई है. उत्तराखंड सरकार की ओर से हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.
पढ़ें:यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर कर्नल अजय कोठियाल चिंतित, सरकार से सुरक्षित वापस लाने की मांग

इन नंबरों पर भी कर सकते हैं संपर्क: उत्तराखंड सरकार ने कहा है कि यूक्रेन में फंसे हमारे देश एवं देवभूमि उत्तराखंड के नागरिकों को सकुशल भारत वापस लाने को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं. इस संबंध में हम विदेश मंत्रालय से निरंतर संपर्क में हैं. किसी भी सहायता के लिए इन टोल फ्री नंबरों पर भी सम्पर्क कर सकते हैं. 1800118797 (Toll free), फोन नंबर +91 11 23012113, +91 11 23014104, +91 11 23017905. इसके साथ ही देहरादून के कंट्रोल रूम नंबर 112 या 9411112972 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.

उधम सिंह नगर में भी हेल्पलाइन नंबर जारी: उधम सिंह नगर जनपद के छात्र भी यूक्रेन से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. जिसको लेकर अब जिला प्रशासन भी ऐसे लोगों को चिह्नित करने में जुट गया है. अब तक जनपद के 25 छात्रों के नाम सामने आए हैं. इनमें से 11 छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. रुद्रपुर के 9 छात्र, खटीमा के 4 छात्र, काशीपुर के 4, किच्छा के 2, बाजपुर के दो, नानकमत्ता के दो और गदरपुर का एक छात्र यूक्रेन में फंसा हुआ है. वहीं प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 05944 250719, 250500, 250103, टोल फ्री नंबर 1077, पुलिस कंट्रोल रूम 112, 9411112980 जारी किए हैं.

जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जानकारी मांगी गयी है कि जनपद के कितने लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं. ऐसे में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है. इसमें जनपद के लोगों से अपील की गई है कि अगर किसी परिवार के लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं, वह जनपद के टोल फ्री नंबर पर सूचना दे सकते हैं. ताकि लिस्ट को भारत सरकार को भेजा जा सके और फंसे लोगों को सकुशल भारत लाया जा सके.

Last Updated : Feb 25, 2022, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.