देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत 'गांववासी' के निधन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है. सीएम धामी ने देहरादून स्थित बीजेपी के कार्यालय में मोहन सिंह रावत 'गांववासी' के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मोहन सिंह रावत 'गांववासी' का निधन भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है.
-
Dehradun | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami paid last respect to former Cabinet Minister and senior BJP leader Mohan Singh Rawat 'Gaonvasi'.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The Chief Minister said that the demise of Mohan Singh Rawat 'Gaonvasi' is an irreparable loss for the BJP. He prayed to… pic.twitter.com/ajtZh0RTA1
">Dehradun | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami paid last respect to former Cabinet Minister and senior BJP leader Mohan Singh Rawat 'Gaonvasi'.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 9, 2023
The Chief Minister said that the demise of Mohan Singh Rawat 'Gaonvasi' is an irreparable loss for the BJP. He prayed to… pic.twitter.com/ajtZh0RTA1Dehradun | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami paid last respect to former Cabinet Minister and senior BJP leader Mohan Singh Rawat 'Gaonvasi'.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 9, 2023
The Chief Minister said that the demise of Mohan Singh Rawat 'Gaonvasi' is an irreparable loss for the BJP. He prayed to… pic.twitter.com/ajtZh0RTA1
मोहन सिंह रावत 'गांववासी' का अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया गया. उत्तराखंड सरकार ने घोषणा की थी कि जिस जिले में मोहन सिंह रावत 'गांववासी' का अंतिम संस्कार होगा, वहां उस दिन प्रदेश सरकार के कार्यालय बंद रहेंगे. उनकी अंत्येष्टि हरिद्वार में हुई. इस कारण आज हरिद्वार के सभी सरकारी दफ्तर बंद रहे. उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत 'गांववासी' का पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उत्तराखंड शासन के सचिव विनोद कुमार सुमन ने इस आशय का पत्र भी जारी किया था.
पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहनसिंह रावत "गांववासी" को हरिद्वार के कनखल श्मशान घाट पर अंतिम विदाई दी गई. हरिद्वार के कनखल श्मशान घाट पर गांववासी का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर भाजपा के कई विधायक नेता और जिले के अधिकारी मौजूद रहे. मोहन सिंह गांववासी को उनके भतीजे मुकेश सिंह रावत ने मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार के मौके पर मोहन सिंह रावत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे रानीपुर विधानसभा सीट के विधायक आदेश चौहान ने कहा कि गांववासी का निधन पूरे उत्तराखंड और समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनका जीवन हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत है. वहीं इस मौके पर गांववासी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे डोईवाला से विधायक ब्रजभूषण गैरोला ने भी मोहन सिंह रावत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि गांववासी ने ना केवल संघ और भाजपा के लिए अपना जीवन लगाया, बल्कि उत्तराखंड निर्माण और उसके बाद मंत्री भी बने और जनसेवा की.
शुक्रवार को हुआ था गांववासी का निधन: उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता मोहन सिंह रावत 'गांववासी' का शुक्रवार को निधन हो गया था. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 19 नवंबर को उन्हें खराब स्वास्थ्य के कारण कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब सीएम धामी भी उनका हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे थे. उनका इलाज एम्स ऋषिकेश से भी चल रहा था. आखिरकार शुक्रवार 8 दिसंबर को उनका निधन हो गया. मोहन सिंह 'गांववासी' बीजेपी सरकार में ग्राम्य विकास मंत्री रह चुके थे. वो 'गांववासी' के नाम से प्रसिद्ध थे. मोहन सिंह रावत 'गांववासी' के निधन के बाद प्रदेश बीजेपी में शोक की लहर है.
ये भी पढ़ें: भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह 'गांववासी' का निधन, सीएम धामी ने जताया शोक