ETV Bharat / state

देहरादून से अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा का सीएम ने किया शुभारंभ, इतना रहेगा किराया - देहरादून से अल्मोड़ा का हेली किराया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट हवाई अड्डे से देहरादून और अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवाओं का उद्घाटन किया. अभी डीजीसीए की ओर से हेली सेवा को सप्ताह में एक दिन चलाने की अनुमति मिली है. यात्रियों की संख्या में इजाफा होने पर इसे प्रतिदिन भी किया जा सकता है.

Chief Minister Pushkar Singh
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 1:04 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 2:11 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज ने जौलीग्रांट हवाई अड्डे से देहरादून और अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवाओं का उद्घाटन किया. जिससे लोगों का सफर आसान होने वाला है. अभी डीजीसीए की ओर से हेली सेवा को सप्ताह में एक दिन चलाने की अनुमति मिली है. यात्रियों की संख्या में इजाफा होने पर इसे प्रतिदिन भी किया जा सकता है.

गौर हो कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश के विभिन्न जनपदों को उड़ान सेवा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट हवाई अड्डे से देहरादून और अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवाओं का उद्घाटन किया. सड़क मार्ग से 12 से 13 घंटे का सफर तय करना है. हेली सेवा शुरू होने से लोग चंद मिनटों में ही अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे.

Chief Minister Pushkar Singh
सीएम ने हेली सेवा को दिखाई हरी झंडी.
Chief Minister Pushkar Singh
हवाई सेवा का सीएम ने किया शुभारंभ.
पढ़ें-मॉनसून पड़ा ढीला तो लौटने लगी चारधाम यात्रा की रौनक, रखें इन बातों का ध्यान

मुख्यमंत्री ने देहरादून से अल्मोड़ा हेली सेवा संचालित करने की अनुमति देने की मांग नागरिक उड्डयन मंत्रालय से की थी. जिस पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पवन हंस को देहरादून से अल्मोड़ा के बीच हेली सेवा संचालित करने की अनुमति दी है. हेली सेवा जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पंतनगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ तक चलेगी. जिससे सीमांत के पर्यटन व्यवसाय को भी पंख लगेंगे. साथ ही किराए की बात करें तो देहरादून से अल्मोड़ा तक का हेली किराया 7700 रुपए तय किया गया है. देहरादून से पंतनगर तक 6339 रुपए, देहरादून से हल्द्वानी 6339 रुपए और देहरादून से पिथौरागढ़ 8083 रुपए तय किया गया है.

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज ने जौलीग्रांट हवाई अड्डे से देहरादून और अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवाओं का उद्घाटन किया. जिससे लोगों का सफर आसान होने वाला है. अभी डीजीसीए की ओर से हेली सेवा को सप्ताह में एक दिन चलाने की अनुमति मिली है. यात्रियों की संख्या में इजाफा होने पर इसे प्रतिदिन भी किया जा सकता है.

गौर हो कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश के विभिन्न जनपदों को उड़ान सेवा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट हवाई अड्डे से देहरादून और अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवाओं का उद्घाटन किया. सड़क मार्ग से 12 से 13 घंटे का सफर तय करना है. हेली सेवा शुरू होने से लोग चंद मिनटों में ही अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे.

Chief Minister Pushkar Singh
सीएम ने हेली सेवा को दिखाई हरी झंडी.
Chief Minister Pushkar Singh
हवाई सेवा का सीएम ने किया शुभारंभ.
पढ़ें-मॉनसून पड़ा ढीला तो लौटने लगी चारधाम यात्रा की रौनक, रखें इन बातों का ध्यान

मुख्यमंत्री ने देहरादून से अल्मोड़ा हेली सेवा संचालित करने की अनुमति देने की मांग नागरिक उड्डयन मंत्रालय से की थी. जिस पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पवन हंस को देहरादून से अल्मोड़ा के बीच हेली सेवा संचालित करने की अनुमति दी है. हेली सेवा जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पंतनगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ तक चलेगी. जिससे सीमांत के पर्यटन व्यवसाय को भी पंख लगेंगे. साथ ही किराए की बात करें तो देहरादून से अल्मोड़ा तक का हेली किराया 7700 रुपए तय किया गया है. देहरादून से पंतनगर तक 6339 रुपए, देहरादून से हल्द्वानी 6339 रुपए और देहरादून से पिथौरागढ़ 8083 रुपए तय किया गया है.

Last Updated : Aug 26, 2022, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.