ETV Bharat / state

सीएम धामी ने 12 इंजीनियरों को सौंपे ज्वाइनिंग लेटर, कांग्रेस ने बताया TRP स्टंट - CM Dhami distributed appointment letters to junior engineers

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 12 अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. वहीं, कांग्रेस ने इसे टीआरपी बटोरने का जरिया बताया है.

cm-dhami-distributed-appointment-letters-to-12-junior-engineers
सीएम धामी ने 12 इंजीनियरों को बांटे ज्वाइनिंग लेटर
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 3:52 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक हैं. इस दौरान राजनीति के भी कई चेहरे देखने को मिल रहे हैं. एक ओर जहां सरकार अपनी योजनाओं और उपलब्धियों को गिना रही है, वहीं दूसरी ओर अब परीक्षा पास कर नौकरी पाने वाले इंजीनियरों को सीएम खुद ज्वाइनिंग लेटर बांट रहे हैं.


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड पॉवर कॉरपोरेशन लि. में अवर अभियंता पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. पहले चरण में 78 अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र आज जारी किए गए हैं. मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास में 12 अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए.

ज्वाइनिंग लेटर बांटने पर हमलावर कांग्रेस

16 अवर अभियंताओं की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी गतिमान है, उनको भी जल्द नियुक्ति दी जाएगी. इसके अतिरिक्त शासन द्वारा अनफ्रीज किए गए 60 अवर अभियंताओं के पदों पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नियुक्ति की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें- राज्यपाल ने अनिल चंद्र पुनेठा को मुख्य सूचना आयुक्त की दिलाई शपथ

इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी पूर्ण मनोयोग से अपने कार्यों का निर्वहन करें. उन्होंने आशा व्यक्त की कि जनसेवा के लिए जो भी कार्य मिलता है, उसे सभी अभ्यर्थी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से समय पर पूर्ण करेंगे.

पढ़ें- कांग्रेस का चुनाव थीम सॉंग 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा' बीजेपी को नहीं आया रास, ये बोले अजय भट्ट

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को ओछी लोकप्रियता वाला कार्यक्रम बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा यह सभी इंजीनियर अपनी पढ़ाई पूरी कर अपनी मेहनत और योग्यता से प्रतियोगी परीक्षा पास कर यहां तक पहुंचे हैं. सरकार इनके ऊपर एहसान दिखाते हुए इन्हें नियुक्ति पत्र दे रही है. इससे धामी सरकार टीआरपी बटोर रही है, जो कि एक निचले स्तर की राजनीति है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा सरकार को इस तरह की सस्ती लोकप्रियता नहीं करनी चाहिए. मुख्यमंत्री को अपने पद की गरिमा बनाकर रखनी चाहिए.

देहरादून: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक हैं. इस दौरान राजनीति के भी कई चेहरे देखने को मिल रहे हैं. एक ओर जहां सरकार अपनी योजनाओं और उपलब्धियों को गिना रही है, वहीं दूसरी ओर अब परीक्षा पास कर नौकरी पाने वाले इंजीनियरों को सीएम खुद ज्वाइनिंग लेटर बांट रहे हैं.


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड पॉवर कॉरपोरेशन लि. में अवर अभियंता पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. पहले चरण में 78 अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र आज जारी किए गए हैं. मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास में 12 अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए.

ज्वाइनिंग लेटर बांटने पर हमलावर कांग्रेस

16 अवर अभियंताओं की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी गतिमान है, उनको भी जल्द नियुक्ति दी जाएगी. इसके अतिरिक्त शासन द्वारा अनफ्रीज किए गए 60 अवर अभियंताओं के पदों पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नियुक्ति की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें- राज्यपाल ने अनिल चंद्र पुनेठा को मुख्य सूचना आयुक्त की दिलाई शपथ

इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी पूर्ण मनोयोग से अपने कार्यों का निर्वहन करें. उन्होंने आशा व्यक्त की कि जनसेवा के लिए जो भी कार्य मिलता है, उसे सभी अभ्यर्थी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से समय पर पूर्ण करेंगे.

पढ़ें- कांग्रेस का चुनाव थीम सॉंग 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा' बीजेपी को नहीं आया रास, ये बोले अजय भट्ट

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को ओछी लोकप्रियता वाला कार्यक्रम बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा यह सभी इंजीनियर अपनी पढ़ाई पूरी कर अपनी मेहनत और योग्यता से प्रतियोगी परीक्षा पास कर यहां तक पहुंचे हैं. सरकार इनके ऊपर एहसान दिखाते हुए इन्हें नियुक्ति पत्र दे रही है. इससे धामी सरकार टीआरपी बटोर रही है, जो कि एक निचले स्तर की राजनीति है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा सरकार को इस तरह की सस्ती लोकप्रियता नहीं करनी चाहिए. मुख्यमंत्री को अपने पद की गरिमा बनाकर रखनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.