देहरादून: गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने के बाद उत्तराखंड के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई हिस्सों में रंग खेलकर और दीप जलाकर होली व दिवाली एक साथ मनाई गई. वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में दीप प्रज्वलित कर जश्न मनाया.
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण बनाए जाने की घोषणा के बाद से लोगों ने दीपावली और होली मनाकर खुशी व्यक्त की. साथ ही बताया कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर दीप जलाकर खुशियां मनाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बजट सत्र 2020: 27 मार्च तक चलेगी बजट सत्र की कार्यवाही, सदन ने दी स्वीकृति
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के वीर सपूतों और उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए बलिदान देने वाले आन्दोलनकारियों को भी याद किया. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम त्रिवेंद्र को इस सौगात के लिए धन्यवाद कहा.