ETV Bharat / state

चार्ज संभालने के बाद BJP प्रदेश अध्यक्ष और CM ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक - CM and BJP president took a meeting of workers

चार्ज लेने के बाद भाजपा अध्यक्ष और सीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

cm-and-bjp-president-took-a-meeting-of-workers
BJP प्रदेश अध्यक्ष और CM ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 10:06 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री और भाजपा के नए अध्यक्ष की ताजपोशी के बाद दोनों नेताओं ने भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस बड़े बदलाव के बाद दोनों ही नेताओं ने कार्यकर्ताओं और सरकार में सामंजस्य बिठाने की बात कही. साथ ही उन्होंने बैठक में कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का सीधा संदेश भी दिया.

BJP प्रदेश अध्यक्ष और CM ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का आज भाजपा कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया. स्वागत के बाद मदन कौशिक और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश कार्यालय पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली. कई घंटों तक चली इस बैठक में कार्यकर्ताओं और सरकार के बीच लगातार समन्वय किस तरह से बैठाना है, इस पर चर्चा की गई.

पढ़ें- डबल इंजन की सरकार से त्रिवेंद्र खेमे का 'डिब्बा गुम', टीम इलेवन में नहीं मिली जगह

बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब हुए भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दोनों ने एक सुर में कहा कि भाजपा सरकार के जनहित की योजनाओं और कार्यकर्ताओं के बीच अब किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो इस बात का सीधे तौर पर संदेश दिया गया है. साथ ही कार्यकर्ताओं की पहुंच सीधे सरकार तक हो इसे भी ध्यान में रखा जाएगा. सरकार की योजनाएं सीधे जनता तक पहुंचे इस संबंध में आज कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश दिया गया है.

देहरादून: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री और भाजपा के नए अध्यक्ष की ताजपोशी के बाद दोनों नेताओं ने भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस बड़े बदलाव के बाद दोनों ही नेताओं ने कार्यकर्ताओं और सरकार में सामंजस्य बिठाने की बात कही. साथ ही उन्होंने बैठक में कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का सीधा संदेश भी दिया.

BJP प्रदेश अध्यक्ष और CM ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का आज भाजपा कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया. स्वागत के बाद मदन कौशिक और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश कार्यालय पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली. कई घंटों तक चली इस बैठक में कार्यकर्ताओं और सरकार के बीच लगातार समन्वय किस तरह से बैठाना है, इस पर चर्चा की गई.

पढ़ें- डबल इंजन की सरकार से त्रिवेंद्र खेमे का 'डिब्बा गुम', टीम इलेवन में नहीं मिली जगह

बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब हुए भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दोनों ने एक सुर में कहा कि भाजपा सरकार के जनहित की योजनाओं और कार्यकर्ताओं के बीच अब किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो इस बात का सीधे तौर पर संदेश दिया गया है. साथ ही कार्यकर्ताओं की पहुंच सीधे सरकार तक हो इसे भी ध्यान में रखा जाएगा. सरकार की योजनाएं सीधे जनता तक पहुंचे इस संबंध में आज कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.