देहरादून: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री और भाजपा के नए अध्यक्ष की ताजपोशी के बाद दोनों नेताओं ने भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस बड़े बदलाव के बाद दोनों ही नेताओं ने कार्यकर्ताओं और सरकार में सामंजस्य बिठाने की बात कही. साथ ही उन्होंने बैठक में कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का सीधा संदेश भी दिया.
उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का आज भाजपा कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया. स्वागत के बाद मदन कौशिक और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश कार्यालय पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली. कई घंटों तक चली इस बैठक में कार्यकर्ताओं और सरकार के बीच लगातार समन्वय किस तरह से बैठाना है, इस पर चर्चा की गई.
पढ़ें- डबल इंजन की सरकार से त्रिवेंद्र खेमे का 'डिब्बा गुम', टीम इलेवन में नहीं मिली जगह
बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब हुए भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दोनों ने एक सुर में कहा कि भाजपा सरकार के जनहित की योजनाओं और कार्यकर्ताओं के बीच अब किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो इस बात का सीधे तौर पर संदेश दिया गया है. साथ ही कार्यकर्ताओं की पहुंच सीधे सरकार तक हो इसे भी ध्यान में रखा जाएगा. सरकार की योजनाएं सीधे जनता तक पहुंचे इस संबंध में आज कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश दिया गया है.