मसूरी: इलाके से लगे भितरली गांव के निकट बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. आपदा की सूचना पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं.
स्थानीय निवासी अन्नू पुंडीर ने बताया कि बादल फटने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं, इससे तीन गौशालाएं और बिजली के पोल बह गये हैं. क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. वहीं, पानी की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं. साथ ही पैदल रास्ते तबाह हो गए हैं. दो दर्जन से अधिक खेत मलबे में तब्दील हो गये हैं, जिससे फसल नष्ट हो गई.
पढ़ें- 48 घंटों की जबरदस्त बारिश से देवभूमि में त्राहिमाम, एक्शन में सीएम
घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्र के जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर मौके पर पहुंचे व नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने विद्युत विभाग के अवर अभियंता को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. दीपक पुंडीर ने बताया कि बादल फटने से भितरली क्षेत्र में बड़ा नुकसान हुआ है. ग्रामीणों की खेतों में खड़ी फसल नष्ट होने के साथ ही बिजली, पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है. कई पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हो गये हैं और खेत मलबे में दब गये हैं. साथ ही तीन गौशालाएं ध्वस्त हो गईं.