देहरादून: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल में शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में तमाम योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में ई-लर्निंग क्लास और वर्चुअल क्लास को प्रभावी करने का भी निर्देश दिया गया है.
सतपाल महाराज ने कहा कि बंद विद्यालयों का उपयोग ट्रेकिंग और यात्रा रूट के लिए होमस्टे के रूप में किया जाएगा. यह प्रस्ताव पूरे प्रदेश में पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रस्तावित किया गया है. उन्होंने कहा कि जहां अध्यापकों की कमी है, उन स्कूलों में गेस्ट टीचर के माध्यम से अभाव की पूर्ति की जाएगी. फर्नीचर, पेयजल और रसोई गैस के लिए आवश्यक धनराशि का प्रबंध किया जा रहा है. साथ ही 231 स्कूलों में दो-दो कंप्यूटरों की व्यवस्था की जाएगी. इनमें तीन कंप्यूटर हाईटेक आधुनिक टेक्नोलॉजी पर आधारित होंगे.
ये भी पढ़ें: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रदर्शन जारी, कार्यक्रम में पहुंचे विधायक का किया घेराव
सतपाल महाराज ने कहा कि विद्यालयों की मरम्मत के लिए सोलर पैनल का उपयोग किया जाएगा. सोलर पैनल से सब्सिडी के साथ-साथ बिजली की बचत भी होगी. यह भूकम्परोधी के रूप में भी कार्य करेगा.