मसूरी: स्वच्छ भारत अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता नेहा जोशी के नेतृत्व में मसूरी कंपनी गार्डन में स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसके तहत सड़क किनारे जंगलों से सैकड़ों किलो कूड़ा निकाला गया. इसके साथ ही स्थानीय लोगों और दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया.
स्वच्छता अभियान की शुरूआत सुबह से की गई और अभियान के तहत करीब 300 किलो कूड़ा निकाला गया, जिसमें ज्यादातर प्लास्टिक की वस्तु व पैकेट मिले.
ये भी पढ़ें: नए साल के जश्न पर दुल्हन की तरह सजी 'पहाड़ों की रानी', केंद्रीय मंत्री समेत पहुंचे कई सितारे
नेहा जोशी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वे कंपनी गार्डन क्षेत्र में निकले कूड़े को देखकर काफी हैरान हैं. इससे साफ हो जाता है कि मसूरी में कूड़ा प्रबंधन को लेकर सही तरीके से कार्य नहीं हो रहा है.