देहरादून: अगर आप क्लैट-2021 ( कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट-2021) की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. दरअसल, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के मई महीने से शुरू होने के चलते क्लैट परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया गया है. पहले क्लैट परीक्षा 9 मई को आयोजित हो रही थी. अब यह परीक्षा 13 जून को होगी.
ये भी पढ़ें- पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल को ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2020 से किया गया सम्मानित
जानकारी के लिए बता दें कि इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 31 मार्च तक क्लैट परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वहीं, तकनीकी खामियों के चलते इस बार यह परीक्षा ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन मोड पर आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन
क्या है क्लैट (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट)
देश की 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए हर साल क्लैट (कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट) का आयोजन किया जाता है. इसके लिए ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, 12वीं पास या फिर कक्षा 12वीं की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं.