ETV Bharat / state

कोरोना के चलते हुए छात्रों की पढ़ाई के नुकसान की होगी भरपाई, ठंड में भी पढ़ाई रहेगी जारी

कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड में पिछले लंबे समय से स्कूल बंद चल रहे थे. जिसके चलते छात्रों को पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है. जिसकी भरपाई करने के लिए प्रशासन ने शीतकाल के दौरान भी क्लास चलाए जाने का निर्णय ले लिया है.

dehradun
उत्तराखंड प्रशासन
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 9:30 PM IST

देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लागू लॉकडाउन की वजह से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के पढ़ाई को बहुत नुकसान पहुंचा है. ऐसे में अब शिक्षा विभाग इनके पढ़ाई की भरपाई को लेकर शीतकाल के दौरान भी क्लास चलाए जाने का निर्णय ले लिया है. ऐसे में अब राज्य सरकार ने शिक्षकों के शीतकालीन अवकाश को समाप्त कर दिया है. जिसके आदेश भी विद्यालय शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने जारी कर दिए हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड के नामी स्कूलों में भी पढ़ सकेंगे पुलिसकर्मियों के बच्चे, सीटें आरक्षित करने की तैयारी

गुरुवार की देर शाम जारी आदेश के अनुसार 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए सभी सरकारी और अशासकीय विद्यालयों में 2 नवंबर से भौतिक रूप से रहने के आदेश जारी किए गए थे. जिसके बाद अब इन छात्रों के हितों को देखते हुए शिक्षकों के शीतकालीन अवकाश को समाप्त कर दिया गया है. ऐसे में अब शीतकालीन अवकाश नहीं होगा, बल्कि इस दौरान बच्चों की पढ़ाई चलेगी. साथ ही आदेश में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि मौसम अधिक प्रतिकूल होने पर जिला अधिकारी, अवकाश का निर्णय ले सकेंगे.

आपको बता दें कि राजकीय शिक्षक संघ ने सरकार से अपील किया था कि शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाए. हालांकि, इसको लेकर राजकीय शिक्षक संघ और राज्य सरकार के बीच बातचीत भी हुई थी लेकिन उस दौरान राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन का हावड़ा देते हुए राज्य सरकार से शीतकालीन अवकाश को घोषित करने की मांग की थी. लेकिन अब राज सरकार ने छात्रों के भविष्य को देखते हुए शीतकालीन अवकाश पर रोक लगा दिया है.

देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लागू लॉकडाउन की वजह से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के पढ़ाई को बहुत नुकसान पहुंचा है. ऐसे में अब शिक्षा विभाग इनके पढ़ाई की भरपाई को लेकर शीतकाल के दौरान भी क्लास चलाए जाने का निर्णय ले लिया है. ऐसे में अब राज्य सरकार ने शिक्षकों के शीतकालीन अवकाश को समाप्त कर दिया है. जिसके आदेश भी विद्यालय शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने जारी कर दिए हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड के नामी स्कूलों में भी पढ़ सकेंगे पुलिसकर्मियों के बच्चे, सीटें आरक्षित करने की तैयारी

गुरुवार की देर शाम जारी आदेश के अनुसार 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए सभी सरकारी और अशासकीय विद्यालयों में 2 नवंबर से भौतिक रूप से रहने के आदेश जारी किए गए थे. जिसके बाद अब इन छात्रों के हितों को देखते हुए शिक्षकों के शीतकालीन अवकाश को समाप्त कर दिया गया है. ऐसे में अब शीतकालीन अवकाश नहीं होगा, बल्कि इस दौरान बच्चों की पढ़ाई चलेगी. साथ ही आदेश में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि मौसम अधिक प्रतिकूल होने पर जिला अधिकारी, अवकाश का निर्णय ले सकेंगे.

आपको बता दें कि राजकीय शिक्षक संघ ने सरकार से अपील किया था कि शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाए. हालांकि, इसको लेकर राजकीय शिक्षक संघ और राज्य सरकार के बीच बातचीत भी हुई थी लेकिन उस दौरान राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन का हावड़ा देते हुए राज्य सरकार से शीतकालीन अवकाश को घोषित करने की मांग की थी. लेकिन अब राज सरकार ने छात्रों के भविष्य को देखते हुए शीतकालीन अवकाश पर रोक लगा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.