ETV Bharat / state

मसूरी: शिफन कोर्ट से बेघर लोगों के समर्थन में उतरी AAP, पुलिस संग तीखी नोकझोंक - clash between Aam Aadmi Party workers

शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों के समर्थन में पीड़ित और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी चौक पर विरोध रैली निकाली जा रही थी. इसी दौरान रैली को लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई.

etv bharat
आप पार्टी के कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच हुई तीखी नोकझोंक
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 2:57 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 1:22 PM IST

मसूरी: शिफन कोर्ट और आईडीएच बिल्डिंग से बेघर हुए लोगों को विस्थापित करने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी चौक से विरोध रैली निकाली गई. हालांकि, विरोध रैली को पुलिस द्वारा कुछ ही दूरी पर रोक दिया गया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर नोकझोंक हुई. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस जीप के आगे लेट गए.

पुलिस संग आप कार्यकर्ताओं की नोकझोंक.

प्रदर्शनकारियों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से विरोध रैली निकालने के लिए इजाजत दी गई थी. इसके बाद प्रदर्शनकारी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ नगर पालिका परिसर पहुंचे और नगर पालिका के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आम आदमी पार्टी के मसूरी विधानसभा प्रभारी ने कहा कि पालिका अध्यक्ष द्वारा गरीबों को उजाड़कर उनको बेघर कर दिया गया है और विस्थापन के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ ने CM और परिवहन मंत्री का जताया आभार

आम आदमी पार्टी के मसूरी विधानसभा प्रभारी नवीन प्रसाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी गरीबों के साथ खड़ी है. राज्य की सरकार या पालिका प्रशासन द्वारा गरीबों को बेघर करके माननीय कृत्य किया है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जबतक सरकार या पालिका प्रशासन बेघर हुए लोगों को विस्थापित नहीं कर देती. तबतक यह आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जब भी सच्चाई की आवाज उठती है तो उसको शासन और पुलिस उसे दबाने की कोशिश करती है लेकिन, आम आदमी पार्टी बेघर हुए लोगों को विस्थापित होने तक आंदोलन करती रहेगी.

वहीं, प्रदर्शनकारियों द्वारा नगरपालिका के मुख्य द्वार पर बैठकर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता को उनसे बात करने का आग्रह किया लेकिन पालिका अध्यक्ष काफी देर के बाद अपने कार्यालय के बाहर आए और शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों को विस्थापन करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा जल्द पूर्ण बैठक का आयोजन कर शासन स्तर पर जमीन को प्रस्ताव भेजा जाएगा. जिससे बेधर हुए लोगों का विस्थापन हो सके.

पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि पालिका द्वारा शिफन कोर्ट में रह रहे कुछ लोगों को अपने स्तर से विस्थापित कर दिया है. जो लोग अभी बचे हैं उनके लिए जमीन तलाशी जा रही है. जल्द जमीन को लेकर बोर्ड बैठक कर प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा.

मसूरी: शिफन कोर्ट और आईडीएच बिल्डिंग से बेघर हुए लोगों को विस्थापित करने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी चौक से विरोध रैली निकाली गई. हालांकि, विरोध रैली को पुलिस द्वारा कुछ ही दूरी पर रोक दिया गया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर नोकझोंक हुई. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस जीप के आगे लेट गए.

पुलिस संग आप कार्यकर्ताओं की नोकझोंक.

प्रदर्शनकारियों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से विरोध रैली निकालने के लिए इजाजत दी गई थी. इसके बाद प्रदर्शनकारी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ नगर पालिका परिसर पहुंचे और नगर पालिका के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आम आदमी पार्टी के मसूरी विधानसभा प्रभारी ने कहा कि पालिका अध्यक्ष द्वारा गरीबों को उजाड़कर उनको बेघर कर दिया गया है और विस्थापन के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ ने CM और परिवहन मंत्री का जताया आभार

आम आदमी पार्टी के मसूरी विधानसभा प्रभारी नवीन प्रसाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी गरीबों के साथ खड़ी है. राज्य की सरकार या पालिका प्रशासन द्वारा गरीबों को बेघर करके माननीय कृत्य किया है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जबतक सरकार या पालिका प्रशासन बेघर हुए लोगों को विस्थापित नहीं कर देती. तबतक यह आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जब भी सच्चाई की आवाज उठती है तो उसको शासन और पुलिस उसे दबाने की कोशिश करती है लेकिन, आम आदमी पार्टी बेघर हुए लोगों को विस्थापित होने तक आंदोलन करती रहेगी.

वहीं, प्रदर्शनकारियों द्वारा नगरपालिका के मुख्य द्वार पर बैठकर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता को उनसे बात करने का आग्रह किया लेकिन पालिका अध्यक्ष काफी देर के बाद अपने कार्यालय के बाहर आए और शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों को विस्थापन करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा जल्द पूर्ण बैठक का आयोजन कर शासन स्तर पर जमीन को प्रस्ताव भेजा जाएगा. जिससे बेधर हुए लोगों का विस्थापन हो सके.

पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि पालिका द्वारा शिफन कोर्ट में रह रहे कुछ लोगों को अपने स्तर से विस्थापित कर दिया है. जो लोग अभी बचे हैं उनके लिए जमीन तलाशी जा रही है. जल्द जमीन को लेकर बोर्ड बैठक कर प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा.

Last Updated : Sep 22, 2020, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.