ETV Bharat / state

डग्गामार वाहनों से परेशान सिटी बस यूनियन ने RTO को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग - विक्रम चालकों पर कार्रवाई

देहरादून में विक्रम और ई-रिक्शा के डग्गामार की वजह से सिटी बसों की हालत बदतर हो गई है. इसी कड़ी में सिटी बस यूनियन ने आरटीओ से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है.

dehradun news
बस यूनियन गाड़ियों को सरेंडर के लिए पहुंचे आरटीओ.
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 8:19 PM IST

देहरादून: राजधानी में सिटी बसों को दोगुना किराया वसूलने के साथ ही संचालन की अनुमति मिल गई है. वहीं, विक्रम और ई-रिक्शा के डग्गामार की वजह से उनकी हालत बदतर हो गई है. ऐसे में उन्हें लॉकडाउन के चलते हुए घाटे से उभरने का मौका तक नहीं मिल पा रहा है. इसी कड़ी में सिटी बस यूनियन ने आरटीओ से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है. साथ ही अपनी गाड़ियों को सरेंडर करने के लिए आरटीओ विभाग पहुंचे, लेकिन आरटीओ ने यूनियन को आश्वासन देते हुए एआरटीओ प्रवर्तन को एक आदेश जारी कर दिया है. जिसमें नियम के खिलाफ संचालन पर टैंपो और विक्रम चालकों पर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.

बस यूनियन गाड़ियों को सरेंडर के लिए पहुंचे आरटीओ.

बता दें कि सिटी यूनियन अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि 1997 से पहले भी देहरादून शहर में रोडवेज की लोकल बसे चलती थीं, लेकिन विक्रमों की डग्गामार के कारण रोडवेज की लोकल बस सेवा पूरी तरह से समाप्त हो गई है. आज देहरादून में चलने वाली समस्त सिटी बसों के परमिट सरेंडर होने पर परिवहन सेवा समाप्त होने की कगार पर है. सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश, उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश और राज्य सरकार के नोटिफिकेशन के बाद भी कार्रवाई न होने पर कहीं न कहीं परिवहन विभाग पर सवाल उठता है.

ये भी पढ़ें: हरतालिका तीज पर सूनी हैं मेहंदी डिजाइनरों की दुकानें, कोरोना से रोजी का संकट गहराया

सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने बताया कि आज आरटीओ को ज्ञापन दिया गया है. जिसमें आरटीओ द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा विक्रम यूनियन के अध्यक्ष को नोटिस जारी कर दिया गया है. जिसमें परमिट की शर्तों के उल्लंघन पर धारा 86 के अंतर्गत कार्रवाई की बात की गई है. उन्होंने कहा कि 7 दिन के अंदर परिवहन विभाग ने अगर टैंपो-विक्रम पर सख्त कार्रवाई की तो हम अपनी बसों के संचालन पर विचार कर सकते हैं.

देहरादून: राजधानी में सिटी बसों को दोगुना किराया वसूलने के साथ ही संचालन की अनुमति मिल गई है. वहीं, विक्रम और ई-रिक्शा के डग्गामार की वजह से उनकी हालत बदतर हो गई है. ऐसे में उन्हें लॉकडाउन के चलते हुए घाटे से उभरने का मौका तक नहीं मिल पा रहा है. इसी कड़ी में सिटी बस यूनियन ने आरटीओ से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है. साथ ही अपनी गाड़ियों को सरेंडर करने के लिए आरटीओ विभाग पहुंचे, लेकिन आरटीओ ने यूनियन को आश्वासन देते हुए एआरटीओ प्रवर्तन को एक आदेश जारी कर दिया है. जिसमें नियम के खिलाफ संचालन पर टैंपो और विक्रम चालकों पर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.

बस यूनियन गाड़ियों को सरेंडर के लिए पहुंचे आरटीओ.

बता दें कि सिटी यूनियन अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि 1997 से पहले भी देहरादून शहर में रोडवेज की लोकल बसे चलती थीं, लेकिन विक्रमों की डग्गामार के कारण रोडवेज की लोकल बस सेवा पूरी तरह से समाप्त हो गई है. आज देहरादून में चलने वाली समस्त सिटी बसों के परमिट सरेंडर होने पर परिवहन सेवा समाप्त होने की कगार पर है. सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश, उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश और राज्य सरकार के नोटिफिकेशन के बाद भी कार्रवाई न होने पर कहीं न कहीं परिवहन विभाग पर सवाल उठता है.

ये भी पढ़ें: हरतालिका तीज पर सूनी हैं मेहंदी डिजाइनरों की दुकानें, कोरोना से रोजी का संकट गहराया

सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने बताया कि आज आरटीओ को ज्ञापन दिया गया है. जिसमें आरटीओ द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा विक्रम यूनियन के अध्यक्ष को नोटिस जारी कर दिया गया है. जिसमें परमिट की शर्तों के उल्लंघन पर धारा 86 के अंतर्गत कार्रवाई की बात की गई है. उन्होंने कहा कि 7 दिन के अंदर परिवहन विभाग ने अगर टैंपो-विक्रम पर सख्त कार्रवाई की तो हम अपनी बसों के संचालन पर विचार कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.