ETV Bharat / state

दून में एक बार फिर थम जाएंगे सिटी बस के पहिए, जानिए वजह

जुलाई 2017 में सिटी बस महासंघ ने छह दिनों की हड़ताल की थी. जिसमें सिटी बस संचालकों और परिवहन विभाग के बीच कुछ बिंदुओं पर समझौता हुआ था. लेकिन महासंघ का आरोप है कि अबतक इन बिंदुओं पर परिवहन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

सिटी बस संचालकों ने दी हड़ताल की चेतावनी.
author img

By

Published : May 22, 2019, 8:18 PM IST

देहरादून: राजधानी दून में इस महीने के अंत तक एक बार फिर सिटी बस के पहिए थमने वाले हैं. ऐसे में सिटी बस का संचालन रुकने से दूनवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सिटी बस महासंघ ने परिवहन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए धरना और आंदोलन की चेतावनी दी है.

दून में एक बार फिर थम जाएंगे सिटी बस के पहिए.

दरअसल, जुलाई 2017 में सिटी बस महासंघ ने छह दिनों की हड़ताल की थी. जिसमें सिटी बस संचालकों और परिवहन विभाग के बीच कुछ बिंदुओं पर समझौता हुआ था. लेकिन महासंघ का आरोप है कि अबतक इन बिंदुओं पर परिवहन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है. लिहाजा, सिटी बस महासंघ ने इस माह के आखिरी में बसों का संचालन रोकने से साथ ही धरना और आंदोलन की चेतावनी दी है.

पढ़ें- नैनीताल लोकसभा: दो दिग्गजों की साख दांव पर, विधानसभा चुनाव में दोनों को मिली थी करारी शिकस्त

सिटी बस महासंघ का आरोप है कि शहर में चलने वाले विक्रम ऑटो द्वारा शहर की सड़कों पर कहीं से भी सवारी उठा ली जाती है. जिसके चलते सिटी बस संचालकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. साथ ही जुलाई 2017 में कई मांगों को लेकर बस यूनियन ने छह दिन का धरना दिया था. जिसके बाद सिटी बस यूनियन और परिवहन विभाग के बीच कुछ बिंदुओं पर समझौता भी हुआ था. जिसमें विक्रम ऑटो संचालकों द्वारा फूटकर सवारी न उठाने के लिए शपथ-पत्र देने का फैसला भी लिया गया था. साथ ही पकड़ने जाने पर परमिट निलबंन की अवधि में वाहन का संचालन भी बंद रखने पर सहमति बनी थी.

सिटी बस महासंघ अध्यक्ष विजयवर्धन डंडरियाल ने बताया कि परिवहन विभाग के साथ पूर्व में हुए समझौते के मुताबिक, सिटी बस ऑपरेटरों की मांग पर अनाधिकृत संचालन रोकने को दो प्रवर्तन अधिकारियों की नियुक्ति होनी थी. लेकिन अभीतक इस विषय पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. वहीं, प्रशासन द्वारा हुई वार्ताओं के बाद भी परिवहन विभाग कोई भी निर्णय लागू करने के मूड में नहीं लग रहा. डंडरियाल का कहना है कि परिवहन विभाग के द्वारा कोई निर्णय न लेने पर सिटी बस संचालकों की स्थिति जस की तस बनी हुई है. ऐसे में अगर विक्रम ऑटो संचालकों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वह धरना प्रदर्शन और आंदोलन को मजबूर होंगे.

देहरादून: राजधानी दून में इस महीने के अंत तक एक बार फिर सिटी बस के पहिए थमने वाले हैं. ऐसे में सिटी बस का संचालन रुकने से दूनवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सिटी बस महासंघ ने परिवहन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए धरना और आंदोलन की चेतावनी दी है.

दून में एक बार फिर थम जाएंगे सिटी बस के पहिए.

दरअसल, जुलाई 2017 में सिटी बस महासंघ ने छह दिनों की हड़ताल की थी. जिसमें सिटी बस संचालकों और परिवहन विभाग के बीच कुछ बिंदुओं पर समझौता हुआ था. लेकिन महासंघ का आरोप है कि अबतक इन बिंदुओं पर परिवहन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है. लिहाजा, सिटी बस महासंघ ने इस माह के आखिरी में बसों का संचालन रोकने से साथ ही धरना और आंदोलन की चेतावनी दी है.

पढ़ें- नैनीताल लोकसभा: दो दिग्गजों की साख दांव पर, विधानसभा चुनाव में दोनों को मिली थी करारी शिकस्त

सिटी बस महासंघ का आरोप है कि शहर में चलने वाले विक्रम ऑटो द्वारा शहर की सड़कों पर कहीं से भी सवारी उठा ली जाती है. जिसके चलते सिटी बस संचालकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. साथ ही जुलाई 2017 में कई मांगों को लेकर बस यूनियन ने छह दिन का धरना दिया था. जिसके बाद सिटी बस यूनियन और परिवहन विभाग के बीच कुछ बिंदुओं पर समझौता भी हुआ था. जिसमें विक्रम ऑटो संचालकों द्वारा फूटकर सवारी न उठाने के लिए शपथ-पत्र देने का फैसला भी लिया गया था. साथ ही पकड़ने जाने पर परमिट निलबंन की अवधि में वाहन का संचालन भी बंद रखने पर सहमति बनी थी.

सिटी बस महासंघ अध्यक्ष विजयवर्धन डंडरियाल ने बताया कि परिवहन विभाग के साथ पूर्व में हुए समझौते के मुताबिक, सिटी बस ऑपरेटरों की मांग पर अनाधिकृत संचालन रोकने को दो प्रवर्तन अधिकारियों की नियुक्ति होनी थी. लेकिन अभीतक इस विषय पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. वहीं, प्रशासन द्वारा हुई वार्ताओं के बाद भी परिवहन विभाग कोई भी निर्णय लागू करने के मूड में नहीं लग रहा. डंडरियाल का कहना है कि परिवहन विभाग के द्वारा कोई निर्णय न लेने पर सिटी बस संचालकों की स्थिति जस की तस बनी हुई है. ऐसे में अगर विक्रम ऑटो संचालकों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वह धरना प्रदर्शन और आंदोलन को मजबूर होंगे.

Intro:जुलाई 2017 में छह दिन तक हुई सिटी बसों की हड़ताल में संचालको ओर परिवहन विभाग के बीच मे कई बिन्दुओ पर समझौता हुआ था।लेकिन महासंघ का आरोप है की अब तक भी परिवहन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही हुई है।जिसके चलते महासंघ ने शहर के तेरह रूटों पर चलने वाली सिटी बसों का संचालन महीने के आखरी में रोक दिया जायेगा साथ ही धरना देकर आंदोलन तक कि चेतावनी दे दी है।


Body:महासंघ का आरोप है कि शहर में चलने वाले विक्रम ऑटो द्वारा शहर की सड़कों पर कही भी फूटकर सवारी उठा ली जाती है।जिसके चलते सिटी बसों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।साथ ही जुलाई 2017 में कई मांगो को लेकर सिटी बस यूनियन आरटीओ कार्यालय पर छह दिन तक धरने पर चले गए।ओर छह दिन के धरने के बाद सिटी बस यूनियन ओर परिवहन विभाग में समझौता हो गया था।
फूटकर सवारी का चालान छुड़ाने से पहले वाहन मालिक को शपथ पत्र देने का फैसला लिया गया था कि वह फिर से फूटकर सवारी नही उठाएगा।,परमिट निलबंन की अवधि में वाहन का संचालन बंद रहेगा साथ ही आशारोड़ी चेकपोस्ट पर खड़े करने का निर्णय लिया गया था।,विक्रमो द्वारा फूटकर सवारी उठाते पकड़े जाने पर परमिट निरस्तीकरण या फिर निलबंन नोटिस की कार्यवाही होनी थी।और बस ऑपरेटर की मांग पर अनधिकृत संचालन रोकने को दो प्रवर्तन अधिकारियों की नियुक्ति होनी थी।जिनके द्वारा रोजाना चेकिंग होनी थी।लेकिन प्रशासन द्वारा हुई वार्ताओं के बाद भी परिवहन विभाग कोई भी निर्णय लागू करने के मूड में नही लग रहा है।


Conclusion:सिटी बस महासंघ अध्यक्ष विजयवर्धन डंडरियाल ने बताया कि अब तक किसी भी समझौते पर निर्णय नही लिया गया है।स्थिति जस की तस बनी हुई है जिसको लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विक्रम ऑटो पर शीघ्र कार्यवाही नही की गई तो महीने के आखरी तक उनके द्वारा आरटीओ कार्यलय पर धरना देकर आंदोलन तक किया जायेगा।

बाइट-विजय वर्धन डंडरियाल(अध्यक्ष, सिटी बस महासंघ)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.