ETV Bharat / state

झटकाः नये साल से पहले सिटी बस, ऑटो और विक्रम का सफर हो सकता है महंगा

राज्य परिवहन प्राधिकरण (STA) नए साल से पहले बैठक करने जा रहा है. बैठक में बस, ऑटो और विक्रम के किराए में बढ़ोत्तरी का फैसला हो सकता है.

uttarakhand
सिटी 'बस ऑटो और विक्रम' का सफर हो सकता है महंगा
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 6:49 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 7:01 PM IST

देहरादून: साल 2020 के पहले सिटी बस, ऑटो और विक्रम में सफर करना आपके लिए महंगा हो सकता है. दरअसल 23 दिसंबर को राज्य परिवहन प्राधिकरण (STA) की बैठक होने जा रही है. जिसमें किराया बढ़ोतरी पर फैसला लिया जा सकता है.

बता दें कि सिटी बस, ऑटो विक्रम सहित सभी कमर्शियल वाहनों के किराए में लगभग डेढ़ साल बाद बढ़ोतरी होने जा रही है. इसका प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है. यह प्रस्ताव आरटीओ देहरादून दिनेश पठोई की अध्यक्षता में बनी कमेटी द्वारा तैयार किया गया है.

आरटीओ देहरादून दिनेश पठोई ने बताया कि जिस तरह से पिछले डेढ़ सालों में वाहन मूल्य और ईंधन मूल्य में बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही कमर्शियल वाहनों में जीपीएस, सीट बेल्ट और एयरबैग इत्यादि अनिवार्य किए गए है. इन सभी को ध्यान में रखते हुए किराया बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इस प्रस्ताव के तहत इन सभी कॉमर्शियल वाहनों के किराए में संभवत 15- 20% तक की बढ़ोतरी हो सकती है. लेकिन अंतिम फैसला एसटीए द्वारा ही लिया जाएगा.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यदि नए प्रस्ताव के तहत एसटीए सिटी बस ऑटो विक्रम के किराए में बढ़ोतरी करती है तो इसके तहत विक्रम का नया किराया दिन के वक्त 15 रुपए प्रति किलोमीटर हो जाएगा जो कि वर्तमान में 9 रुपए प्रति किलोमीटर है. वहीं रात के वक्त नई दर के हिसाब से विक्रम का किराया ₹30 प्रति किलोमीटर तक हो सकता है.

नये साल से पहले सिटी बस, ऑटो और विक्रम का सफर हो सकता है महंगा

ये भी पढ़ें:UTU के स्पोर्ट्स कोच पद से जल्द इस्तीफा देंगे महीम वर्मा, तीन महीने से चल रहे अनुपस्थित

बात सिटी बस की करें तो वर्तमान में सिटी बस के 2- 2 किलोमीटर के 16 स्लैब हैं जिसका न्यूनतम किराया 5 और अधिकतम 36 रुपए है. लेकिन नए किराए की जो दरें तय की गई है उसमें स्लैब घटाकर 9 कर दिए गए है. पहला स्लैब 2 किलोमीटर का है इसका किराया यथावत 5 रुपए रखा गया है. लेकिन इसमें 5-5 किलोमीटर के स्लैब बनाकर किराया बढ़ाया गया है. ऐसे में अधिकतम किराया 36 से 45 रुपए तक पहुंच सकता है.

वही, बात ऑटो रिक्शा के किराए की करें तो वर्तमान में ऑटो रिक्शा का किराया पहले किलोमीटर में 23 रुपए है. इसके बाद 10 रुपए प्रति किलोमीटर है. वहीं रात में 10 बजे से सुबह 5 बजे तक 25 प्रतिशत अधिक है. लेकिन नई प्रस्तावित दरों के हिसाब से ऑटो रिक्शा का किराया 30 रुपए प्रति किलोमीटर , जबकि रात्रि में दोगुना 60 रुपए प्रति किलो मीटर प्रस्तावित किया गया है.

देहरादून: साल 2020 के पहले सिटी बस, ऑटो और विक्रम में सफर करना आपके लिए महंगा हो सकता है. दरअसल 23 दिसंबर को राज्य परिवहन प्राधिकरण (STA) की बैठक होने जा रही है. जिसमें किराया बढ़ोतरी पर फैसला लिया जा सकता है.

बता दें कि सिटी बस, ऑटो विक्रम सहित सभी कमर्शियल वाहनों के किराए में लगभग डेढ़ साल बाद बढ़ोतरी होने जा रही है. इसका प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है. यह प्रस्ताव आरटीओ देहरादून दिनेश पठोई की अध्यक्षता में बनी कमेटी द्वारा तैयार किया गया है.

आरटीओ देहरादून दिनेश पठोई ने बताया कि जिस तरह से पिछले डेढ़ सालों में वाहन मूल्य और ईंधन मूल्य में बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही कमर्शियल वाहनों में जीपीएस, सीट बेल्ट और एयरबैग इत्यादि अनिवार्य किए गए है. इन सभी को ध्यान में रखते हुए किराया बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इस प्रस्ताव के तहत इन सभी कॉमर्शियल वाहनों के किराए में संभवत 15- 20% तक की बढ़ोतरी हो सकती है. लेकिन अंतिम फैसला एसटीए द्वारा ही लिया जाएगा.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यदि नए प्रस्ताव के तहत एसटीए सिटी बस ऑटो विक्रम के किराए में बढ़ोतरी करती है तो इसके तहत विक्रम का नया किराया दिन के वक्त 15 रुपए प्रति किलोमीटर हो जाएगा जो कि वर्तमान में 9 रुपए प्रति किलोमीटर है. वहीं रात के वक्त नई दर के हिसाब से विक्रम का किराया ₹30 प्रति किलोमीटर तक हो सकता है.

नये साल से पहले सिटी बस, ऑटो और विक्रम का सफर हो सकता है महंगा

ये भी पढ़ें:UTU के स्पोर्ट्स कोच पद से जल्द इस्तीफा देंगे महीम वर्मा, तीन महीने से चल रहे अनुपस्थित

बात सिटी बस की करें तो वर्तमान में सिटी बस के 2- 2 किलोमीटर के 16 स्लैब हैं जिसका न्यूनतम किराया 5 और अधिकतम 36 रुपए है. लेकिन नए किराए की जो दरें तय की गई है उसमें स्लैब घटाकर 9 कर दिए गए है. पहला स्लैब 2 किलोमीटर का है इसका किराया यथावत 5 रुपए रखा गया है. लेकिन इसमें 5-5 किलोमीटर के स्लैब बनाकर किराया बढ़ाया गया है. ऐसे में अधिकतम किराया 36 से 45 रुपए तक पहुंच सकता है.

वही, बात ऑटो रिक्शा के किराए की करें तो वर्तमान में ऑटो रिक्शा का किराया पहले किलोमीटर में 23 रुपए है. इसके बाद 10 रुपए प्रति किलोमीटर है. वहीं रात में 10 बजे से सुबह 5 बजे तक 25 प्रतिशत अधिक है. लेकिन नई प्रस्तावित दरों के हिसाब से ऑटो रिक्शा का किराया 30 रुपए प्रति किलोमीटर , जबकि रात्रि में दोगुना 60 रुपए प्रति किलो मीटर प्रस्तावित किया गया है.

Intro:देहरादून- यदि आप सिटी बस ,ऑटो या विक्रम में सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। साल खत्म होने से पहले हो सकता है कि सिटी बस ऑटो और विक्रम में सफर करना आपके लिए महंगा हो जाए । दरअसल 23 दिसंबर को राज्य परिवहन प्राधिकरण (STA) की बैठक होने जा रही है । जिसमें किराया बढ़ोतरी पर फैसला लिया जा सकता है।

गौरतलब है कि सिटी बस ऑटो विक्रम समेत सभी कमर्शियल वाहनों के किराए में लगभग डेढ़ साल बाद बढ़ोतरी होने जा रही है इसका प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है । यह प्रस्ताव आरटीओ देहरादून दिनेश पठोई की अध्यक्षता में बनी कमेटी द्वारा तैयार किया गया है ।

आरटीओ देहरादून दिनेश पठोई ने बताया कि जिस तरह से पिछले डेढ़ सालों में वाहन मूल्य , ईंधन मूल्य में बढ़ोतरी हुई है इसके साथ ही कमर्शियल वाहनों में जीपीएस ,सीट बेल्ट और एयरबैग इत्यादि अनिवार्य किए गए है । इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए किराया बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया गया है । इस प्रस्ताव के तहत इन सभी कॉमर्शियल वाहनों के किराए में संभवत 15- 20% तक की बढ़ोतरी हो सकती है । लेकिन अंतिम फैसला एसटीए द्वारा ही लिया जाएगा ।




Body:सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यदि नए प्रस्ताव के तहत एसटीए सिटी बस ऑटो विक्रम के किराए में बढ़ोतरी करती है तो इसके तहत विक्रम का नया किराया दिन के वक्त 15 रुपए प्रति किलोमीटर हो जाएगा जो कि वर्तमान में 9 रुपए प्रति किलोमीटर है वही रात के वक्त नई दर के हिसाब से विक्रम का किराया ₹30 प्रति किलोमीटर तक हो जाएगा म ।

नहीं बात सिटी बस की करें तो वर्तमान में सिटी बस के दो 2 किलोमीटर के 16 लोग हैं जिसका न्यूनतम किराया 5 और अधिकतम 36 रुपए है । लेकिन नए किराए की जो दरें तय की गई है उसमें स्लैप घटाकर 9 कर दिए गए हैं पहला स्लैप 2 किलोमीटर का है इसका किराया यथावत 5 रुपए रखा गया है । लेकिन इसमें 5-5 किलोमीटर के स्लैब बनाकर किराया बढ़ाया गया है । ऐसे में अधिकतम किराया 36 से 45 रुपए तक पहुंच सकता है।

वही बात ऑटो रिक्शा के किराए की करें तो वर्तमान में ऑटो रिक्शा का किराया पहले किलोमीटर में 23 रुपए है इसके बाद 10 रुपए प्रति किलोमीटर है । वहीं रात में 10 बजे से सुबह 5 बजे तक 25 प्रतिशत अधिक है । लेकिन नई प्रस्तावित दरों के हिसाब से ऑटो रिक्शा का किराया 30 रुपए प्रति किलोमीटर । जबकि रात्रि में दोगुना 60 रुपए प्रति किलो मीटर प्रस्तावित किया गया है






Conclusion:
Last Updated : Dec 16, 2019, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.