देहरादून: अब राजधानी में भी आयकर अपीलीय अधिकरण की सर्किट बेंच लगाई जाएगी. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद गुरुवार को इसका शुभारंभ करेंगे. वहीं पहले दिन खुद अधिकरण के अध्यक्ष पीपी भट्ट पांच अपीलों की सुनवाई करेंगे. आयकर से जुड़े मामलों पर आयकर अपीलीय अधिकरण में सुनवाई के लिए पहले लोगों को दिल्ली की दौड़ लगानी पड़ती थी.
दरअसल, राजधानी देहरादून में आयकर अपीलीय अधिकरण की सर्किट बेंच शुरू होने जा रही है. जिसमें उत्तराखंड से जुड़े मामलों की सुनवाई की जा सकेगी. फिलहाल उत्तराखंड के करीब 800 से 900 ऐसे मामले हैं, जो आयकर के ट्रिब्यूनल में चल रहे हैं. खास बात ये है कि यह बेंच कुछ निश्चित दिन ही चलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा में सेना भर्ती शुरू, आठ दिनों तक चलेगी रैली
इसके बाद अपीलों की संख्या बढ़ने के बाद स्थाई बेंच पर भी विचार किया जाएगा. अधिकरण के अध्यक्ष पीपी भट्ट ने बताया कि फिलहाल देशभर के विभिन्न राज्यों में अधिकरण की बेंच मौजूद है. अब उत्तराखंड के मामलों के लिए देहरादून में इस बेंच को लगाए जाने पर सहमति बनी है. वहीं शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.