ETV Bharat / state

उत्तराखंड कांग्रेस का चिंतन शिविर शुरू, पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा

राजस्थान में राष्ट्रीय चिंतन शिविर के बाद अब कांग्रेस ने राज्यों घोषणाओं को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. इसी को लेकर देहरादून में आज से उत्तराखंड कांग्रेस ने दो दिवसीय नव संकल्प क्रियान्वयन शिविर का आयोजन किया. जिसमें राष्ट्रीय चिंतन शिविर में लिए गए निर्णयों को लागू किया जाएगा.

Congress in Uttarakhand
Congress in Uttarakhand
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 3:05 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 4:52 PM IST

देहरादून: उदयपुर में राष्ट्रीय स्तर के चिंतन शिविर के बाद अब उत्तराखंड कांग्रेस का नव संकल्प क्रियान्वयन शिविर शुरू हो गया है. उत्तराखंड नव संकल्प क्रियान्वयन शिविर 2 दिनों के लिए आयोजित किया जा रहा है, इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे. इसी कड़ी में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और पूर्व विधायक संजीव आर्य भी क्रियान्वयन शिविर में शामिल हुए हैं.

इसके अलावा बीते रोज देहरादून पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने भी उत्तराखंड नव संकल्प क्रियान्वयन शिविर में भाग लिया. आज शिविर का शुभारंभ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने दीप प्रज्वलित करके किया.
पढ़ें- मतदान के दिन चंपावत से गायब रहे कांग्रेस लीडर, ऐसे तो सत्ता का रास्ता भूल जाएगी पार्टी !

नव संकल्प क्रियान्वयन शिविर का उद्देश्य प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करना है. क्योंकि पीछे कुछ समय से प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है. ऐसे में इस शिविर के जरिए कांग्रेस को बूथ स्तर पर दोबारा से मजबूत किया जाएगा.

देहरादून: उदयपुर में राष्ट्रीय स्तर के चिंतन शिविर के बाद अब उत्तराखंड कांग्रेस का नव संकल्प क्रियान्वयन शिविर शुरू हो गया है. उत्तराखंड नव संकल्प क्रियान्वयन शिविर 2 दिनों के लिए आयोजित किया जा रहा है, इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे. इसी कड़ी में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और पूर्व विधायक संजीव आर्य भी क्रियान्वयन शिविर में शामिल हुए हैं.

इसके अलावा बीते रोज देहरादून पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने भी उत्तराखंड नव संकल्प क्रियान्वयन शिविर में भाग लिया. आज शिविर का शुभारंभ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने दीप प्रज्वलित करके किया.
पढ़ें- मतदान के दिन चंपावत से गायब रहे कांग्रेस लीडर, ऐसे तो सत्ता का रास्ता भूल जाएगी पार्टी !

नव संकल्प क्रियान्वयन शिविर का उद्देश्य प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करना है. क्योंकि पीछे कुछ समय से प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है. ऐसे में इस शिविर के जरिए कांग्रेस को बूथ स्तर पर दोबारा से मजबूत किया जाएगा.

Last Updated : Jun 1, 2022, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.