देहरादून: पड़ोसी देशों की कंपनियां अब उत्तराखंड में काम नहीं कर पाएंगी. भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार उत्तराखंड कैबिनेट ने ये फैसला लिया है. शुक्रवार को उद्योग सचिव वित्त ने आदेश जारी कर दिए हैं.
सचिव वित्त सौजन्या से बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है. जिसके तहत पड़ोसी देशों की कंपनी अब उत्तराखंड में काम नहीं कर पाएंगी. वहीं जो कंपनियां पहले से कार्यरत है उन पर यह नियम लागू नहीं होगा.
पढ़ें- उत्तराखंड के बागेश्वर में भूकंप के झटके, 3.3 रिक्टर रही तीव्रता
सरकार के इस फैसले से सबसे ज्यादा नुकसान चीन की कंपनियों को होगा. क्योंकि चीन की कई कंपनियां भारत के अलग-अलग राज्यों में कार्यरत हैं. प्रदेश सरकार के इस फैसले से उत्तराखंड में भी अब चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लग गया है. जिसके बाद अब चीन या पड़ोसी देशों में रजिस्टर्ड कंपनियां यहां काम नहीं कर पाएंगी.