मसूरी: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की लहर तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में सरकार की तरफ से लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है. उधर कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक बताई जा रही है. लेकिन मसूरी में इन दिनों बच्चों को पानी की तलाश में दर-दर भटकना पड़ रहा है.
यह है पूरा मामला
मसूरी, 12 कैंची स्थित क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से पानी की समस्या देखी जा रही है. आलम यह है कि बच्चों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. छोटे-छोटे बच्चे कंधों पर डब्बे उठाकर पानी के लिए कई किमी पैदल सफर कर रहे हैं. पानी की इस समस्या पर न तो स्थानीय जनप्रतिनिधि कुछ बोल रहे हैं और ना ही प्रशासनिक अधिकारी इस पर कोई कार्रवाई कर रहे हैं.
पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, रसोई में फंदे से लटका मिला शव
इस संबंध में जब बच्चों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पिछले 7-8 दिनों से उनके क्षेत्र में पानी की समस्या है. मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने मानवीय आधार पर बच्चों की मदद करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में गढ़वाल जल संस्थान के उच्च अधिकारियों से वार्ता की जा रही है, जल्द ही क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी.