ETV Bharat / state

एक लाख से ज्यादा प्रवासी पहुंच चुके हैं उत्तराखंड, जानिए सरकार की आगे की प्लानिंग

मुख्य सचिव उत्पल कुमार कुमार सिंह ने जानकारी दी कि प्रवासियों की घर वापसी के क्रम में अब तक 104461 लोगों को उत्तराखंड लाया गया है तो वहीं राज्य में फंसे 22526 लोगों को उत्तराखंड के बाहर उनके राज्यों में भेजा गया है.

author img

By

Published : May 18, 2020, 10:10 PM IST

utpal kumar singh
utpal kumar singh

देहरादून: सोमवार को मीडिया से बात करते हुए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि अब तक राज्य सरकार के द्वारा विकसित की गई वेबसाइट पर 2,25,695 प्रवासी उत्तराखंड के लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है. इनमें से 10,4461 लोगों को सकुशल उत्तराखंड लाया गया है.

जिनमें दिल्ली से 34621, हरियाणा से 18218, उत्तर प्रदेश से 16928, चंडीगढ़ से 8489, राजस्थान से 6118, गुजरात से 6001, पंजाब से 5947, महाराष्ट्र से 4127, कर्नाटक से 2486 और अन्य राज्यों से 1526 लोगों को लाया गया है.

इसी तरह से उत्तराखंड में फंसे बाहरी राज्यों के 38176 लोगों द्वारा राज्य से बाहर जाने के लिए आवेदन किया गया. जिनमें से 22526 लोगों को उत्तराखंड के बाहर उनके राज्यों की ओर भेजा गया है.

जिसमें उत्तर प्रदेश के लिए 11414, जम्मू के 2567, बिहार के लिए 2250, राजस्थान के लिए 1716, दिल्ली के लिए 1506, पश्चिम बंगाल के लिए 1326, हरियाणा के लिए 579, पंजाब के लिए 364 और अन्य राज्यों के लिए 804 लोगों को भेजा गया है. यही नहीं उत्तराखंड राज्य के भीतर एक जिले से दूसरे जिले के लिए कुल 82513 लोगों को अपने घरों तक पहुंचाया गया है.

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि इसी तरह से आगे भी प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी. जिसको लेकर उन्होंने आगामी 3 दिनों की योजना को मीडिया के सामने रखा.

पढ़े: उत्तराखंड: लॉकडाउन 4.0 में बदले काफी नियम, अब कोई जिला RED ZONE नहीं

ये है आगामी 3 दिनों की कार्ययोजना

-19 मई से 20 मई तक उत्तर प्रदेश से 4100 व्यक्तियों को आने के लिए पास निर्गत किए गए हैं.

- गुजरात, तेलंगाना, पुणे, सूरत, दिल्ली, गोवा, त्रिवेंद्रम, चेन्नई आदि राज्यों में फंसे हुए व्यक्तियों को ट्रेन से लाने के लिए प्रक्रिया जारी है.

- उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड 56258 व्यक्तियों को लाने और राज्य से उत्तर प्रदेश 13684 व्यक्तियों को रेल के माध्यम से भेजने के लिए प्रक्रिया जारी है.

- कारगिल से 43 लोग बस के माध्यम से आज उत्तराखंड में आगमन करेंगे.

- बेंगलुरु से लालकुआं स्पेशल ट्रेन 19 मई को प्रस्थान करेगी और देहरादून से उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए रेल प्रस्तावित है.

- पुणे से लालकुआं स्पेशल ट्रेन आगामी दो-तीन दिनों के भीतर प्रस्तावित है.

- छत्तीसगढ़ से उत्तराखंड और उत्तराखंड से छत्तीसगढ़ यात्रियों को रेल से भेजने और लाने के लिए कार्रवाई जारी है.

- उत्तराखंड आने वाले सभी प्रवासी व्यक्तियों को जो अपने खुद के वाहन से उत्तराखंड आना चाहते हैं उनको तेजी से ई-पास जारी किए जा रहे हैं.

देहरादून: सोमवार को मीडिया से बात करते हुए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि अब तक राज्य सरकार के द्वारा विकसित की गई वेबसाइट पर 2,25,695 प्रवासी उत्तराखंड के लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है. इनमें से 10,4461 लोगों को सकुशल उत्तराखंड लाया गया है.

जिनमें दिल्ली से 34621, हरियाणा से 18218, उत्तर प्रदेश से 16928, चंडीगढ़ से 8489, राजस्थान से 6118, गुजरात से 6001, पंजाब से 5947, महाराष्ट्र से 4127, कर्नाटक से 2486 और अन्य राज्यों से 1526 लोगों को लाया गया है.

इसी तरह से उत्तराखंड में फंसे बाहरी राज्यों के 38176 लोगों द्वारा राज्य से बाहर जाने के लिए आवेदन किया गया. जिनमें से 22526 लोगों को उत्तराखंड के बाहर उनके राज्यों की ओर भेजा गया है.

जिसमें उत्तर प्रदेश के लिए 11414, जम्मू के 2567, बिहार के लिए 2250, राजस्थान के लिए 1716, दिल्ली के लिए 1506, पश्चिम बंगाल के लिए 1326, हरियाणा के लिए 579, पंजाब के लिए 364 और अन्य राज्यों के लिए 804 लोगों को भेजा गया है. यही नहीं उत्तराखंड राज्य के भीतर एक जिले से दूसरे जिले के लिए कुल 82513 लोगों को अपने घरों तक पहुंचाया गया है.

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि इसी तरह से आगे भी प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी. जिसको लेकर उन्होंने आगामी 3 दिनों की योजना को मीडिया के सामने रखा.

पढ़े: उत्तराखंड: लॉकडाउन 4.0 में बदले काफी नियम, अब कोई जिला RED ZONE नहीं

ये है आगामी 3 दिनों की कार्ययोजना

-19 मई से 20 मई तक उत्तर प्रदेश से 4100 व्यक्तियों को आने के लिए पास निर्गत किए गए हैं.

- गुजरात, तेलंगाना, पुणे, सूरत, दिल्ली, गोवा, त्रिवेंद्रम, चेन्नई आदि राज्यों में फंसे हुए व्यक्तियों को ट्रेन से लाने के लिए प्रक्रिया जारी है.

- उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड 56258 व्यक्तियों को लाने और राज्य से उत्तर प्रदेश 13684 व्यक्तियों को रेल के माध्यम से भेजने के लिए प्रक्रिया जारी है.

- कारगिल से 43 लोग बस के माध्यम से आज उत्तराखंड में आगमन करेंगे.

- बेंगलुरु से लालकुआं स्पेशल ट्रेन 19 मई को प्रस्थान करेगी और देहरादून से उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए रेल प्रस्तावित है.

- पुणे से लालकुआं स्पेशल ट्रेन आगामी दो-तीन दिनों के भीतर प्रस्तावित है.

- छत्तीसगढ़ से उत्तराखंड और उत्तराखंड से छत्तीसगढ़ यात्रियों को रेल से भेजने और लाने के लिए कार्रवाई जारी है.

- उत्तराखंड आने वाले सभी प्रवासी व्यक्तियों को जो अपने खुद के वाहन से उत्तराखंड आना चाहते हैं उनको तेजी से ई-पास जारी किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.