ETV Bharat / state

उत्तराखंड सरकार प्रदेश में हेली सर्विस को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास: मुख्य सचिव

मुख्य सचिव एसएस संधू ने मंगलवार को सचिवालय में हेली ऑपरेटर्स के साथ बैठक की. मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में हेली सर्विस को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.

Chief Secretary SS Sandhu
मुख्य सचिव एसएस संधू
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 10:20 AM IST

देहरादून: मुख्य सचिव एसएस संधू ने मंगलवार को सचिवालय में हेली ऑपरेटर्स के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में हेली सर्विस को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. इसमें हेली ऑपरेटर्स के सहयोग की आवश्यकता है. उन्होंने प्रदेश में पर्यटन के दृष्टिकोण से नए डेस्टिनेशन विकसित करने के लिए सभी हेली सेवा प्रदाताओं से सुझाव और सहयोग की अपेक्षा भी की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हेली सेवाओं को बढ़ाने के लिए किसी प्रकार का बैरियर नहीं लगाना चाहती.

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा से संबंधित कार्यों में किए हेली सेवाओं द्वारा किए गए कार्यों का भुगतान समय पर किया जाए. उन्होंने सचिव सिविल एविएशन को चार्टर हेली सेवा के लिए अलग से एसओपी जारी करने के भी निर्देश दिए है.

मुख्य सचिव ने कहा कि हरिद्वार और ऋषिकेश विश्व के प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र हैं. इन दोनों शहरों को हेली सर्विस से जोड़ने के लिए हेलीपैड के लिए जगह शीघ्र चिन्हित कर ली जाएं. इससे हरिद्वार और ऋषिकेश की कनेक्टिविटी में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा.

पढ़ें: हल्द्वानी: शहर को ट्रैफिक जाम से मिलेगा निजात, बसों का रूट प्लान हुआ तैयार

मुख्य सचिव ने निदेशक जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से हेलीपोर्ट्स में एमआरओ फैसिलिटी की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की बात कही. उन्होंने कहा इससे हेली सेवा प्रदाताओं को काफी सुविधा मिलेंगी.

देहरादून: मुख्य सचिव एसएस संधू ने मंगलवार को सचिवालय में हेली ऑपरेटर्स के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में हेली सर्विस को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. इसमें हेली ऑपरेटर्स के सहयोग की आवश्यकता है. उन्होंने प्रदेश में पर्यटन के दृष्टिकोण से नए डेस्टिनेशन विकसित करने के लिए सभी हेली सेवा प्रदाताओं से सुझाव और सहयोग की अपेक्षा भी की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हेली सेवाओं को बढ़ाने के लिए किसी प्रकार का बैरियर नहीं लगाना चाहती.

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा से संबंधित कार्यों में किए हेली सेवाओं द्वारा किए गए कार्यों का भुगतान समय पर किया जाए. उन्होंने सचिव सिविल एविएशन को चार्टर हेली सेवा के लिए अलग से एसओपी जारी करने के भी निर्देश दिए है.

मुख्य सचिव ने कहा कि हरिद्वार और ऋषिकेश विश्व के प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र हैं. इन दोनों शहरों को हेली सर्विस से जोड़ने के लिए हेलीपैड के लिए जगह शीघ्र चिन्हित कर ली जाएं. इससे हरिद्वार और ऋषिकेश की कनेक्टिविटी में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा.

पढ़ें: हल्द्वानी: शहर को ट्रैफिक जाम से मिलेगा निजात, बसों का रूट प्लान हुआ तैयार

मुख्य सचिव ने निदेशक जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से हेलीपोर्ट्स में एमआरओ फैसिलिटी की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की बात कही. उन्होंने कहा इससे हेली सेवा प्रदाताओं को काफी सुविधा मिलेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.