देहरादून: मुख्य सचिव एसएस संधु (Chief Secretary SS Sandhu) ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने रिस्पना और बिंदाल नदी पर एलिवेटेड रोड (elevated road on Rispana and Bindal river) के संबंद्ध में अधिकारियों के साथ चर्चा (Chief Secretary held a meeting) की. बैठक के दौरान मुख्य सचिव के सामने फीजिबिलिटी स्टडी का प्रस्तुतीकरण किया गया.
मुख्य सचिव ने रिस्पना और बिंदाल नदी में एलिवेटेड रोड को 6 लेन बनाए जाने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि तैयार होने के बाद यह सड़कें देहरादून की सड़कों पर यातायात के भार को काफी हद तक कम कर सकेंगी. मुख्य सचिव ने कहा कि नदियों के दोनों किनारों पर भी वाहन चलाने योग्य सड़कों के निर्माण की संभावनाओं को भी तलाशा जाए, जिससे नदियों के आसपास की बस्तियों को आवागमन की सुविधा मिल सके.
पढ़ें- केदारनाथ धाम को यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल करवाना चाहती है सरकार, तैयारियों में जुटी
बता दें कि पूर्व में मुख्य सचिव ने रिस्पना और बिंदाल नदियों में एलिवेटेड सड़क निर्माण के लिए फीजिबिलिटी सर्वे किए जाने के निर्देश दिए थे, जिसके अनुपालन में विधानसभा के पास रिस्पना पुल से सहस्त्रधारा और बिंदाल नदी पर हरिद्वार बायपास से मैक्स अस्पताल के पास तक एलिवेटेड सड़क का फीजिबिलिटी सर्वे किया गया.