ETV Bharat / state

नई शिक्षा नीति को लेकर CS की बैठक, प्रावधानों को लागू करने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश - देहरादून लेटेस्टन्यूज

मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में राज्य उच्च स्तरीय अनुमोदन समिति की बैठक की गई. बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा नई शिक्षा नीति-2020 को प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा स्तर तीनों स्तरों पर लागू करने की कार्ययोजना के सम्बन्ध में व्यापक विचार विमर्श किया गया.

मुख्य सचिव ओम प्रकाश
मुख्य सचिव ओम प्रकाश
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 8:21 PM IST

देहरादूनः राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को उत्तराखंड राज्य में लागू करने को लेकर बैठकों का दौर जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को सचिवालय में मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में राज्य उच्च स्तरीय अनुमोदन समिति की बैठक की गई. बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा नई शिक्षा नीति-2020 को प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा स्तर तीनों स्तरों पर लागू करने की कार्ययोजना के सम्बन्ध में व्यापक विचार विमर्श किया गया.

बैठक में मुख्य सचिव ने सम्बन्धित अधिकारियों को शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और रोजगार प्रदान किये जाने से सम्बन्धित नई शिक्षा के प्रावधानों को प्रथम चरण में लागू करने के निर्देश दिये. साथ ही निर्देश दिए कि शिक्षा की गुणवत्ता और सुधार से सम्बन्धित नई शिक्षा नीति में जो प्रावधान सहज है और जिनको व्यापक विचार विमर्श के बिना लागू किया जा सकता है उन पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाए. बाकि ऐसे प्रावधान जिस पर व्यापक विचार-विमर्श की आवश्यकता है, उन्हें आगे विचार विमर्श के लिए रखे जाएं.

पढ़ेंः वन विभाग के अधिकारियों को हरक की नसीहत, आपसी लड़ाई में गलत कामों को न करें उजागर

मुख्य सचिव ने अगली बैठक में नई शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुरूप शिक्षा को ढालने तथा उसकी अवसरंचना तैयार करने के लिए सरकारी और गैर सरकारी शिक्षाविदों को भी बैठक में आमंत्रित करने को कहा है. उन्होंने शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुरूप पहले चरण में विभिन्न निकायों, समितियों और उप समितियों के गठन की रूपरेखा तैयार करने तथा शिक्षा नीति के मुख्य प्रावधानों के अनुपालन हेतु विस्तृत होमवर्क करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने विभिन्न कार्यों के संचालक हेतु आवश्यकतानुसार समितियों और उप समितियों का गठन करने को कहा है. ये समितियां शिक्षा नीति के विभिन्न प्रावधानों पर व्यापक विचार विमर्श करते हुए उसके बेहतर क्रियान्वयन का मार्ग प्रशस्त करेंगी.

देहरादूनः राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को उत्तराखंड राज्य में लागू करने को लेकर बैठकों का दौर जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को सचिवालय में मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में राज्य उच्च स्तरीय अनुमोदन समिति की बैठक की गई. बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा नई शिक्षा नीति-2020 को प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा स्तर तीनों स्तरों पर लागू करने की कार्ययोजना के सम्बन्ध में व्यापक विचार विमर्श किया गया.

बैठक में मुख्य सचिव ने सम्बन्धित अधिकारियों को शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और रोजगार प्रदान किये जाने से सम्बन्धित नई शिक्षा के प्रावधानों को प्रथम चरण में लागू करने के निर्देश दिये. साथ ही निर्देश दिए कि शिक्षा की गुणवत्ता और सुधार से सम्बन्धित नई शिक्षा नीति में जो प्रावधान सहज है और जिनको व्यापक विचार विमर्श के बिना लागू किया जा सकता है उन पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाए. बाकि ऐसे प्रावधान जिस पर व्यापक विचार-विमर्श की आवश्यकता है, उन्हें आगे विचार विमर्श के लिए रखे जाएं.

पढ़ेंः वन विभाग के अधिकारियों को हरक की नसीहत, आपसी लड़ाई में गलत कामों को न करें उजागर

मुख्य सचिव ने अगली बैठक में नई शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुरूप शिक्षा को ढालने तथा उसकी अवसरंचना तैयार करने के लिए सरकारी और गैर सरकारी शिक्षाविदों को भी बैठक में आमंत्रित करने को कहा है. उन्होंने शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुरूप पहले चरण में विभिन्न निकायों, समितियों और उप समितियों के गठन की रूपरेखा तैयार करने तथा शिक्षा नीति के मुख्य प्रावधानों के अनुपालन हेतु विस्तृत होमवर्क करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने विभिन्न कार्यों के संचालक हेतु आवश्यकतानुसार समितियों और उप समितियों का गठन करने को कहा है. ये समितियां शिक्षा नीति के विभिन्न प्रावधानों पर व्यापक विचार विमर्श करते हुए उसके बेहतर क्रियान्वयन का मार्ग प्रशस्त करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.