देहरादून: मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने सचिवालय में हरिद्वार महाकुंभ-2021 की तैयारियों को लेकर एक बैठक की. इस दौरान मुख्य सचिव ने महाकुंभ के कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर और आवश्यक सामग्रियों की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाएं.
पढ़ें- मेयर की बेटी को नौकरी देने पर भड़के युवा कांग्रेसी, प्रदर्शन का ऐलान
मुख्य सचिव की ओर से बैठक में दिए गए मुख्य निर्देश
- हरकी पौड़ी में कांगड़ा घाट का कार्य 15 नवम्बर, 2020 तक पूरा करने के निर्देश.
- आवश्यक उपकरण एवं सामग्री की उपलब्धता पूर्व में ही सुनिश्चित करने के निर्देश.
- सीवरलाइन, पेयजल लाइन, विद्युत लाइन से संबंधित विभागों से समन्वय बनाते हुए पूर्व नियोजित तरीके से कार्य करने के निर्देश.
- आस्था पथ पर बाढ़ सुरक्षा कार्य को नदी में पानी का स्तर कम होते ही शुरू करने के निर्देश.
- कांवड़ पटरी में पक्कीकरण (ब्लैक टॉपिंग) का कार्य 15 नवंबर तक पूरा करने के निर्देश.
- 5 अस्थायी पुलों का निर्माण 31 दिसम्बर तक पूरा करने के निर्देश.
- कुंभ मेले के लिए प्रस्तावित बस स्टैंड का कार्य पूरा करने के निर्देश.
- डाम कोठी के जीर्णोंद्धार के कार्य को भी समय से किए जाने के निर्देश.
- कुम्भ मेला-2021 में विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश.
- चिकित्सकों एवं अन्य आवश्यक स्टाफ की तैनाती समय से सुनिश्चित करने और 500 बेड की व्यवस्था रखने के निर्देश.
- पेशेंट केयर एवं टेस्टिंग की भी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश.
- कुम्भ मेला-2021 के लिए आवश्यक स्टाफ, मेला अधिकारी, उप मेला अधिकारी, सूचना अधिकारी, पुलिस फोर्स एवं होम गार्ड की तैनाती की प्रक्रिया शीघ्र करने के निर्देश.