ETV Bharat / state

आज आएगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, सीएम ने परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं - सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षार्थी धैर्य के साथ अपने परीक्षा परिणाम देखें और भविष्य की रणनीति तय करें.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 5:31 AM IST

देहरादून: आज (बुधवार) को उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षाओं के रिजल्ट घोषित होंगे. जिसको लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षार्थी धैर्य के साथ अपने परीक्षा परिणाम देखे और भविष्य की रणनीति तय करें.

सीएम ने परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं.

गैंरसैंण में बिछाई जाएगी ऑप्टिकल फाइबर केबल

वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैंरसैंण (भराड़ीसैंण) को ई-विधानसभा बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ाया है. सरकार 27 करोड़ रुपए की लागत से गैरसैंण में ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) बिछाने पर विचार किया कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने गैंरसैंण को ई-विधानसभा बनाने का जो सपना देखा है, वह जल्द साकार होगा.

गांवो में लगेगी स्ट्रीट लाइट

जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने लिए त्रिवेंद्र सरकार प्रदेश के करीब 15 हजार गांवों में स्ट्रीट लाइटें लगाने जा रही है. इस बारे में सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि सभी गांवों में स्ट्रीट लाइटें लगाने पर विचार चल रहा है. प्रदेश में सबसे ज्यादा आतंक लैपर्ड का है और लैपर्ड अंधेरे का फायदा उठाता है.

केदारनाथ में बेहतर रास्ता बनाने पर जोर

साल 2013 की आपदा में केदारघाटी पूरी तरह से तरह तहस नहस हो गयी थी. इस दौरान रामबाड़ा से केदारनाथ का रास्ता भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद नया रास्ता बनाया गया था, लेकिन ये रास्ता सुगम नहीं है. साथ ही मॉनसून में यहां काफी खतरा रहता है. लिहाजा, सरकार की कोशिश है कि उस जगह पर जो भी रास्ता हो वो बेहतर और कम जोखिम वाला हो. रामबाड़ा से केदारनाथ तक रोपवे बनाने के सर्वेक्षण का काम भी चल रहा है. रोपवे बनने से वहा होने वाली दुर्घटनाएं में कमी आएगी.

देहरादून: आज (बुधवार) को उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षाओं के रिजल्ट घोषित होंगे. जिसको लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षार्थी धैर्य के साथ अपने परीक्षा परिणाम देखे और भविष्य की रणनीति तय करें.

सीएम ने परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं.

गैंरसैंण में बिछाई जाएगी ऑप्टिकल फाइबर केबल

वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैंरसैंण (भराड़ीसैंण) को ई-विधानसभा बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ाया है. सरकार 27 करोड़ रुपए की लागत से गैरसैंण में ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) बिछाने पर विचार किया कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने गैंरसैंण को ई-विधानसभा बनाने का जो सपना देखा है, वह जल्द साकार होगा.

गांवो में लगेगी स्ट्रीट लाइट

जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने लिए त्रिवेंद्र सरकार प्रदेश के करीब 15 हजार गांवों में स्ट्रीट लाइटें लगाने जा रही है. इस बारे में सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि सभी गांवों में स्ट्रीट लाइटें लगाने पर विचार चल रहा है. प्रदेश में सबसे ज्यादा आतंक लैपर्ड का है और लैपर्ड अंधेरे का फायदा उठाता है.

केदारनाथ में बेहतर रास्ता बनाने पर जोर

साल 2013 की आपदा में केदारघाटी पूरी तरह से तरह तहस नहस हो गयी थी. इस दौरान रामबाड़ा से केदारनाथ का रास्ता भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद नया रास्ता बनाया गया था, लेकिन ये रास्ता सुगम नहीं है. साथ ही मॉनसून में यहां काफी खतरा रहता है. लिहाजा, सरकार की कोशिश है कि उस जगह पर जो भी रास्ता हो वो बेहतर और कम जोखिम वाला हो. रामबाड़ा से केदारनाथ तक रोपवे बनाने के सर्वेक्षण का काम भी चल रहा है. रोपवे बनने से वहा होने वाली दुर्घटनाएं में कमी आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.