देहरादून: महामारी के इस दौर में भ्रष्टाचार का अवसर खोजने वाले सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कड़ा संदेश दिया है. उनका इशारा प्रदेश में नकली सैनिटाइजर बनाने वाली कंपनियों पर था.
सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में पहले से ही महामारी एक्ट लागू है. ऐसे में यदि कोई गैर कानूनी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करता है कि निश्चित ही उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सीएम का इशारा उन नामचीन कंपनियों की तरफ था, जो इस महामारी में गैर कानूनी तरीके से नकली सैनिटाइजर बना रही है.
पढ़ें- हरेला पर्व पर डेढ़ करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य, अबतक हुए पौधारोपण का नहीं कोई हिसाब
बता दें कि हाल ही में हरिद्वार में स्थित एक बड़ी कंपनी में गैर कानूनी तरीके से सैनिटाइजर बनाया जा रहा था. आबकारी विभाग ने इसका खुलासा किया था. इस मामले में कंपनी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो चुका है.
इसी संबंध में जब सीएम त्रिवेंद्र रावत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि गलत काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. कानून में सभी के लिए समान धाराएं बनी हुई हैं.