देहरादून: टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीत लिया है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने ट्वीट कर बधाई दी है.
सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि TokyoOlympics2020 में जर्मन टीम को हराकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता है और इतिहास रचा है. टीम के सभी खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन और अविस्मरणीय जीत के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. समस्त देशवासियों को आप सभी पर गर्व है.
पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत (Former CM Tirath Singh Rawat) ने भी भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि "यह हर भारतीय के लिए बेहद गर्व और खुशी का क्षण है कि हमारी पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल बाद टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता है. यह ऐतिहासिक जीत हॉकी में एक नए युग की शुरुआत करेगी और युवाओं को खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी. आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है.
प्रदेश के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former CM Trivendra Singh Rawat) ने भी हॉकी टीम को बधाई दी है. उन्होंने भी कहा है कि टोक्यो ओलम्पिक्स में भारतीय हॉकी टीम द्वारा कांस्य पदक जीतना एक अविस्मरणीय क्षण है. भारत ने आज 41 साल बाद हॉकी की प्रतिस्पर्धा में मेडल जीता है.
इसके साथ ही पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) ने भी भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि "Bronze is New Gold!". हरदा ने कहा है कि भारत ने 41 साल बाद इतिहास रचा है. इसके लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बहुत-बहुत बधाई. हमें आप पर गर्व है.
पढ़ें- Tokyo Olympics: 41 साल बाद भारत को मिला हॉकी में ब्रॉन्ज, जर्मनी को 5-4 से दी मात
बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने भी भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा है ये ऐतिहासिक क्षण हैं. यह दिन दिन सालों तक याद रहेगा. 41 साल बाद हॉकी में ओलंपिक पदक जीतना ऐतिहासिक है. हमारे हॉकी का स्वर्णिम युग आ रहा है.
गुरुवार को खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत ने जर्मनी को 5-4 से हरा दिया. भारत की जीत के हीरो सिमरनजीत सिंह रहे, जिन्होंने सबसे ज्यादा दो फील्ड गोल किए. टीम इंडिया 41 साल बाद ओलंपिक में पदक जीतने में कामयाब रही है. इससे पहले भारत को आखिरी पदक साल 1980 में मॉस्को में मिला था, तब भारतीय हॉकी टीम के कप्तान वासुदेवन भास्करन थे. भारत ने तब गोल्ड मेडल जीता था.