ETV Bharat / state

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, आइसोलेशन वार्ड बनाने के दिए निर्देश - surprise inspection of chc vikasnagar

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने जांच केंद्र को कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता, जागरुकता और आइसोलेशन वार्ड बनाने के केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए.

chc
सीएचसी
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 2:52 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 3:01 PM IST

विकासनगर: अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया का औचक निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने जांच केंद्र को कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता, जागरुकता और आइसोलेशन वार्ड बनाने के केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए.

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ऑपरेशन थिएटर, लैब इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, उपस्थिति पंजिका और औषधि भंडार की व्यवस्थाओं की जांच की. वहीं, कोरोना वायरस को लेकर केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक को आइसोलेशन वार्ड वह अस्पताल में इन्फ्लूएंजा सिमटम खांसी, जुखाम और बुखार वाले मरीजों को अलग ओपीडी बनाने को कहा. ताकि और लोगों को इंफेक्शन न फैल सके. साथ ही अस्पताल में बेसिक इंफ्रास्ट्राक्चर में सुधार करने की बात कही.

पढ़ें: 'न्याय' के मंदिर में अनियमितता, हाईकोर्ट ने डीएम अल्मोड़ा से मांगा जवाब

डॉ. दिनेश चौहान ने कहा कि एक एजेंडा के तहत निरीक्षण सभी अस्पतालों को किया जा रहा है. चीन में कोरोना वायरस फैला हुआ है. इसके साथ-साथ अन्य देशों में भी फैल रहा है. हमारे देश के साथ-साथ दस पड़ोसी देश में भी यह वायरस फैल रहा है. कोरोना वायरस को देखते हुए सतर्कता बरत रहे हैं. सरकार ने इसके लिए एडवायजरी भी जारी की है. जिसका अनुपालन किया जा रहा है.

विकासनगर: अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया का औचक निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने जांच केंद्र को कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता, जागरुकता और आइसोलेशन वार्ड बनाने के केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए.

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ऑपरेशन थिएटर, लैब इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, उपस्थिति पंजिका और औषधि भंडार की व्यवस्थाओं की जांच की. वहीं, कोरोना वायरस को लेकर केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक को आइसोलेशन वार्ड वह अस्पताल में इन्फ्लूएंजा सिमटम खांसी, जुखाम और बुखार वाले मरीजों को अलग ओपीडी बनाने को कहा. ताकि और लोगों को इंफेक्शन न फैल सके. साथ ही अस्पताल में बेसिक इंफ्रास्ट्राक्चर में सुधार करने की बात कही.

पढ़ें: 'न्याय' के मंदिर में अनियमितता, हाईकोर्ट ने डीएम अल्मोड़ा से मांगा जवाब

डॉ. दिनेश चौहान ने कहा कि एक एजेंडा के तहत निरीक्षण सभी अस्पतालों को किया जा रहा है. चीन में कोरोना वायरस फैला हुआ है. इसके साथ-साथ अन्य देशों में भी फैल रहा है. हमारे देश के साथ-साथ दस पड़ोसी देश में भी यह वायरस फैल रहा है. कोरोना वायरस को देखते हुए सतर्कता बरत रहे हैं. सरकार ने इसके लिए एडवायजरी भी जारी की है. जिसका अनुपालन किया जा रहा है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.