देहरादूनः उत्तराखंड वन विभाग के मुखिया विनोद कुमार सिंघल दो हफ्तों की छुट्टी पर चले गए हैं. सिंघल की यह छुट्टियां इसलिए चर्चाओं में आ गई है, क्योंकि सूबे में वनाग्नि की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ रही है. इन घटनाओं को देखते हुए वन महकमे के अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टी पर पाबंदी लगाई गई है. ऐसे में इन हालातों के बीच मुखिया का ही जाना, लोगों के मन में संदेह पैदा कर रहा है.
उत्तराखंड वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल की छुट्टियां अब काफी ज्यादा चर्चाओं में है. ऐसा इसलिए भी है कि क्योंकि एक तरफ जंगलों में आग लगी है. इस समय महकमे के मुखिया का छुट्टी पर जाना थोड़ा चौंकाने वाला है. दूसरी तरफ हॉफ पद को लेकर लगातार असमंजस की स्थिति बनी हुई है. शासन इस पद के लिए डीपीसी कराने का मन बना रहा है तो हाईकोर्ट में पूर्व हॉफ राजीव भरतरी की इस पद को लेकर याचिका पर सुनवाई होनी बाकी है.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में 17 हेक्टेयर जंगल खाक, 1200 से ज्यादा पौधों की प्रजाति नष्ट
वन विभाग के मुखिया विनोद कुमार सिंघल ने दो हफ्तों की छुट्टियां लेकर अपना चार्ज आईएफएस अधिकारी अनूप मलिक को दिया है. ऐसे में इन संवेदनशील मौसम में महकमा का जिम्मा अनूप मलिक के सिर पर ही है. लेकिन इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने जब वन मुखिया से बात की तो इसकी कुछ अलग ही वजह सामने आई.
ये भी पढ़ेंः पहाड़ के लिए नासूर बना चीड़, युवाओं के लिए साबित हो सकता है 'वरदान'
दरअसल, विनोद कुमार सिंघल इन दिनों छत्तीसगढ़ में हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए विनोद कुमार सिंघल ने कहा कि वो कुछ दिनों से छुट्टी पर है और अपना चार्ज अनूप मलिक को देकर आए हैं. इस छुट्टी को लेकर जब ईटीवी भारत ने कुछ खास वजह होने की बात पूछी तो विनोद कुमार सिंघल ने कहा कि उनकी बेटी की शादी है और वो अपनी बेटी की शादी के लिए छत्तीसगढ़ आए हुए हैं. लिहाजा, इसी वजह से उन्होंने यह छुट्टियां स्वीकृत करवाई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप