देहरादून/खटीमा: 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल को भगोड़ा घोषित करने के बाद से उसे पकड़ने में जुटी पंजाब पुलिस खाक छान रही है. अमृतपाल के नेपाल भाग जाने की आशंका के बाद से उत्तराखंड में भी अलर्ट घोषित किया गया है. प्रदेश के बॉर्डरों को सील कर सघम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उत्तराखंड पुलिस से पंजाब और हरियाणा पुलिस को सहयोग करने के लिए कहा है. सीएम धामी ने गृह सचिव से भी इस मामले पर बात की है.
उन्होंने कहा वह हर संभव प्रयास करके चौकसी बढ़ा कर रखें. उत्तराखंड में 2 दिन बाद जी-20 की बैठक होनी है. जिसके लिए रामनगर और उसके आसपास के जिलों में हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. किसी तरह की कोई शांति व्यवस्था भंग ना हो इसको लेकर भी लगातार बैठक की जा रही है. अमृतपाल सिंह की घुसपैठ की खबर के बाद जी-20 की बैठक में तैनात कर्मचारियों को और कड़े दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
अमृतपाल सिंह को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने और भी खास व्यवस्थाएं की हैं. डीजीपी अशोक कुमार की माने तो हरिद्वार, कोटद्वार, उधम सिंह नगर, हिमाचल बॉर्डर की प्रमुख सड़कों के साथ-साथ छोटी छोटी गलियों पर भी नजर रखी जा रही है. पुलिस फोर्स को लगातार गलियों और गांव में गश्त देने के लिए भी कहा गया है. दिन और रात दोनों समय बाइक, कार के माध्यम से गश्त की जा रही है. इसके साथ ही इंटेलिजेंस मामले पर नजर रख रही है. सोशल मीडिया पर अमृतपाल के पक्ष में पोस्ट करने वाले लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है.
पढे़ं- उत्तराखंड में G-20 की बैठकों पर 'खालिस्तानी' साया! SFJ को लेकर खुफिया इनपुट, अलर्ट पर पुलिस
अमृतपाल सिंह के उत्तराखंड में प्रवेश करने की गुप्त सूचना को लेकर हरिद्वार पुलिस भी चौकन्नी हो गई है. पंजाब-हरियाणा से होते हुए सहारनपुर यूपी से जिले में एंट्री कर लेने के अंदेशे के तहत एसएसपी अजय सिंह ने जिले में रेड अलर्ट जारी करते हुए खुफिया तंत्र को पूरी तरह से चौकस रहने के निर्देश दिए हैं. विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्रों पर समय समय पर सघन चेकिंग भी करने की हिदायत दी गई है.एलआईयू को भी पूरी तरह से एक्टिव रहने के निर्देश दिए गए है. उन्होंने बताया सिख बाहुल्य क्षेत्रों में पुलिस नजर बनाये हुए हैं.
बॉर्डर और टोल नाकों पर निगाह: जिले में प्रवेश करने वाले संकरे रास्तों से लेकर बॉर्डर और रास्ते में पड़ने वाले टोल नाकों पर सादी वर्दी में भी पुलिस को मुस्तैद किया गया है. गंगा किनारे से होकर जिले में घुसने वाले नहर बाईपास हो या फिर भगवानपुर कलियर से लेकर हरिद्वार में पड़ने वाले टोल नाकों पर हर जगह पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है.
उधम सिंह नगर में पहले भी पंजाब के अपराधियों की पकड़ रही है. कई बार पुलिस की मुड़भेड़ में पंजाब के अपराधियों के नाम सामने आये हैं. ऐसे में पुलिस उधम सिंह नगर जिले पर खास नजर रखे हुए है.जनपद के नेपाल से लगे खटीमा कोतवाली और झनकईयां थाना क्षेत्र में पुलिस पिकेट लगाकर लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है. हर संदिग्ध की आईडी भी चेक की जा रही है. नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी के साथ लगातार गश्त की जा रही है. साथ ही सीमांत थाना क्षेत्रों में अमृतपाल और उसके साथियों के पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं. जिससे आम जनता भी अमृतपाल और उसके साथियों को पहचान सके. नेपाल सीमा से लगे अंतिम गांव मेला घाट में पिकेट लगाकर लगातार चेकिंग कर रहे झनकईयां थाना प्रभारी रविंद्र बिष्ट ने कहा पंजाब से भागे हुए भगोड़े अपराधी अमृतपाल और उसके साथियों के नेपाल जाने की सूचना पर लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.