ETV Bharat / state

Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी, चारधाम यात्रा पर लगा 'ब्रेक' - uttarakhand rain news

उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश का कहर देखा जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आगामी तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

Heavy rain
Heavy rain
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 8:34 AM IST

Updated : Oct 18, 2021, 9:12 AM IST

देहरादून: मौसम विभाग ने प्रदेश में तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है. ऐसे में विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है. कल देर रात से रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में बारिश जारी है. वहीं, आज इन जनपदों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में एहतियातन केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई है. प्रशासन ने चारधाम यात्रियों से बारिश में यात्रा पर न आने की अपील की है. साथ ही यात्रियों को अभी यथास्थान पर रुकने के लिए कहा गया है.

बता दें कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन सचिवालय में सभी जिलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों और एजेंसियों की बैठक ली थी. जिसमें सीएम ने सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से प्रदेश की स्थिति पर जानकारी ली.

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से उनकी तैयारियों, बारिश की स्थिति आदि के बारे में भी विस्तार से जाना. साथ ही मुख्यमंत्री ने बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों में 18 अक्टूबर को अवकाश रखने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि मौसम विभाग के हाई अलर्ट को लेकर आशंका जताई जा रही है कि वर्ष 2013 की जून में आई आपदा की पुनरावृत्ति हो सकती है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है. आज सुबह जिला प्रशासन ने यात्रा पर अस्थायी रोक लगाई गई है. यात्रियों को केदारनाथ नहीं जाने दिया जा रहा है.

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि मौसम अलर्ट को लेकर भारी बारिश की संभावना है. यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है. जो यात्री केदारनाथ पहुंच गए हैं, उन्हें दर्शन कराने के बाद गौरीकुंड और सोनप्रयाग भेजा जा रहा है. वहीं, केदारनाथ यात्रा में भारी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं.

पढ़ें: Weather Alert: केदारनाथ यात्रा पर रोक, यात्रा को लेकर CM धामी ने कही ये बात

वहीं, शनिवार को 16 हजार 338 तीर्थयात्रियों ने बाबा के दर्शन किए. अब तक केदारनाथ धाम में 85 से 90 हजार के करीब तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं. 3 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके चलते ऋषिकेश में भी गंगा घाटों पर पुलिस सावधानी बरतती नजर आ रही है. पुलिस ने मुनादी कर यात्रियों से गंगा तट पर नहीं जाने की अपील की है. सुरक्षा की दृष्टि से रोकी गई केदारनाथ की यात्रा की जानकारी भी पुलिस मुनादी के माध्यम से यात्रियों तक पहुंचा रही है.

देहरादून: मौसम विभाग ने प्रदेश में तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है. ऐसे में विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है. कल देर रात से रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में बारिश जारी है. वहीं, आज इन जनपदों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में एहतियातन केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई है. प्रशासन ने चारधाम यात्रियों से बारिश में यात्रा पर न आने की अपील की है. साथ ही यात्रियों को अभी यथास्थान पर रुकने के लिए कहा गया है.

बता दें कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन सचिवालय में सभी जिलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों और एजेंसियों की बैठक ली थी. जिसमें सीएम ने सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से प्रदेश की स्थिति पर जानकारी ली.

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से उनकी तैयारियों, बारिश की स्थिति आदि के बारे में भी विस्तार से जाना. साथ ही मुख्यमंत्री ने बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों में 18 अक्टूबर को अवकाश रखने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि मौसम विभाग के हाई अलर्ट को लेकर आशंका जताई जा रही है कि वर्ष 2013 की जून में आई आपदा की पुनरावृत्ति हो सकती है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है. आज सुबह जिला प्रशासन ने यात्रा पर अस्थायी रोक लगाई गई है. यात्रियों को केदारनाथ नहीं जाने दिया जा रहा है.

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि मौसम अलर्ट को लेकर भारी बारिश की संभावना है. यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है. जो यात्री केदारनाथ पहुंच गए हैं, उन्हें दर्शन कराने के बाद गौरीकुंड और सोनप्रयाग भेजा जा रहा है. वहीं, केदारनाथ यात्रा में भारी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं.

पढ़ें: Weather Alert: केदारनाथ यात्रा पर रोक, यात्रा को लेकर CM धामी ने कही ये बात

वहीं, शनिवार को 16 हजार 338 तीर्थयात्रियों ने बाबा के दर्शन किए. अब तक केदारनाथ धाम में 85 से 90 हजार के करीब तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं. 3 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके चलते ऋषिकेश में भी गंगा घाटों पर पुलिस सावधानी बरतती नजर आ रही है. पुलिस ने मुनादी कर यात्रियों से गंगा तट पर नहीं जाने की अपील की है. सुरक्षा की दृष्टि से रोकी गई केदारनाथ की यात्रा की जानकारी भी पुलिस मुनादी के माध्यम से यात्रियों तक पहुंचा रही है.

Last Updated : Oct 18, 2021, 9:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.