ETV Bharat / state

विकासनगर में पुलिस ने 3 चरस तस्कर को किया गिरफ्तार, 800 ग्राम से ज्यादा माल बरामद - 888 grams of illegal charas recovered

पुलिस ने विकास नगर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 3 चरस तस्करों को गिरफ्तार (Charas smuggler arrested in Vikasnagar) किया है. तीनों से कुल 888 ग्राम अवैध चरस बरामद (888 grams of illegal charas recovered) की गई.

Etv Bharat
विकासनगर में 3 चरस तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 3:16 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 5:19 PM IST

विकासनगर: विकासनगर पुलिस ने कैनाल रोड जाने वाले रास्ते पर टंडन टेंट हाउस से खाली प्लॉट विकासनगर से एक व विकासनगर जीवनगढ़ से कालिंदी अस्पताल के पास से एक अभियुक्त को मोटरसाइकिल पल्सर के साथ गिरफ्तार किया. दूसरी और विकास नगर के मोर्चरी खादर रोड से एक अभियुक्त को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया. तीनों अभियुक्तों से कुल 888 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून ने अवैध मादक पदार्थों, शराब तस्करी और अन्य की रोकथाम के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है. इसी कड़ी में प्रभारी निरीक्षक विकासनगर ने टीमें गठित कर क्षेत्र में रवाना की. इसी कड़ी में विकासनगर प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया अभिषेक से 260 ग्राम चरस, गजेंद्र से 121 ग्राम चरस व नावेद खान से 507 ग्राम चरस बरामद की गई. तीनों अभियुक्तों को अलग-अलग स्थानों से चेकिंग के दौरान कुल 888 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया.

पढ़ें- हरिद्वार सांसद निशंक ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, कहा- मील का पत्थर साबित होगा विकास

अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए हैं. अभियुक्तों को समय से न्यायालय पेश किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक कश्यप निवासी अंबाडी न पवार मार्केट थाना विकासनगर, गजेंद्र सिंह निवासी जीवनगढ़ नियर कालिंदी अस्पताल थाना विकासनगर औफ नावेद खान निवासी डॉक्टर गंज पुल नंबर एक विकासनगर का रहने वाला है.

विकासनगर: विकासनगर पुलिस ने कैनाल रोड जाने वाले रास्ते पर टंडन टेंट हाउस से खाली प्लॉट विकासनगर से एक व विकासनगर जीवनगढ़ से कालिंदी अस्पताल के पास से एक अभियुक्त को मोटरसाइकिल पल्सर के साथ गिरफ्तार किया. दूसरी और विकास नगर के मोर्चरी खादर रोड से एक अभियुक्त को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया. तीनों अभियुक्तों से कुल 888 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून ने अवैध मादक पदार्थों, शराब तस्करी और अन्य की रोकथाम के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है. इसी कड़ी में प्रभारी निरीक्षक विकासनगर ने टीमें गठित कर क्षेत्र में रवाना की. इसी कड़ी में विकासनगर प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया अभिषेक से 260 ग्राम चरस, गजेंद्र से 121 ग्राम चरस व नावेद खान से 507 ग्राम चरस बरामद की गई. तीनों अभियुक्तों को अलग-अलग स्थानों से चेकिंग के दौरान कुल 888 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया.

पढ़ें- हरिद्वार सांसद निशंक ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, कहा- मील का पत्थर साबित होगा विकास

अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए हैं. अभियुक्तों को समय से न्यायालय पेश किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक कश्यप निवासी अंबाडी न पवार मार्केट थाना विकासनगर, गजेंद्र सिंह निवासी जीवनगढ़ नियर कालिंदी अस्पताल थाना विकासनगर औफ नावेद खान निवासी डॉक्टर गंज पुल नंबर एक विकासनगर का रहने वाला है.

Last Updated : Nov 18, 2022, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.