ETV Bharat / state

सड़क हादसे में सेना के जवान का निधन, चमोली के कांडे गांव में शोक की लहर

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह हाईवे पर सेना का वाहन पलट गया. हादसे में 9 गढ़वाल राइफल्स के जवान बाघ सिंह का निधन हो गया. बाघ सिंह चमोली जिले के रहने वाले थे.

9 Garhwal Rifles jawan Bagh Singh killed
गढ़वाल राइफल्स के जवान बाघ सिंह की मौत
author img

By

Published : May 1, 2022, 12:18 PM IST

Updated : May 1, 2022, 12:36 PM IST

थराली: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह हाईवे पर शनिवार को सेना का वाहन पलटने से एक सैनिक का निधन हो गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए. हादसे में 9 गढ़वाल राइफल्स के जवान बाघ सिंह का निधन हो गया. बाघ सिंह चमोली जिले के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि बाघ सिंह की गाड़ी के नीचे दबने से निधन हुआ. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया, 'वाहन, (जो सेना के काफिले का हिस्सा था) सुंबल बाला इलाके में मस्जिद मोड़ के पास पलट गया. सैनिक दुर्भाग्यवश वाहन के नीचे आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही निधन हो गया. इस दुर्घटना में दो अन्य सैनिक घायल हो गए. जिन्हें अस्पतला में भर्ती किया गया है.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : सेना का वाहन पलटने से जवान की मौत, दो अन्य घायल

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर जवान को श्रद्धांजलि दी है. जवान के निधन की खबर मिलने से पिंडर घाटी में शोक की लहर है. ग्राम प्रधान कांडे राजेंद्र सिंह ने बताया कि विकासखंड देवाल के अंतर्गत कांडे गांव निवासी जवान बाघ सिंह 9 गढ़वाल राइफल्स में तैनात था, जिसके निधन की खबर आई है. राजेंद्र सिंह ने बताया कि जवान का पार्थिव शरीर आज दिल्ली पहुंचेगा. जहां से पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव लाया जाएगा.

परिजनों ने बताया कि बाघ सिंह परिवार में सबसे छोटे थे, उसका बड़ा भाई दुबई में नौकरी करता है. जबकि दो बहनों का विवाह हो गया है. जवान के पिता भी 9 गढ़वाल राइफल्स से ही सेवानिवृत्त हुए हैं.

थराली: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह हाईवे पर शनिवार को सेना का वाहन पलटने से एक सैनिक का निधन हो गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए. हादसे में 9 गढ़वाल राइफल्स के जवान बाघ सिंह का निधन हो गया. बाघ सिंह चमोली जिले के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि बाघ सिंह की गाड़ी के नीचे दबने से निधन हुआ. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया, 'वाहन, (जो सेना के काफिले का हिस्सा था) सुंबल बाला इलाके में मस्जिद मोड़ के पास पलट गया. सैनिक दुर्भाग्यवश वाहन के नीचे आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही निधन हो गया. इस दुर्घटना में दो अन्य सैनिक घायल हो गए. जिन्हें अस्पतला में भर्ती किया गया है.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : सेना का वाहन पलटने से जवान की मौत, दो अन्य घायल

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर जवान को श्रद्धांजलि दी है. जवान के निधन की खबर मिलने से पिंडर घाटी में शोक की लहर है. ग्राम प्रधान कांडे राजेंद्र सिंह ने बताया कि विकासखंड देवाल के अंतर्गत कांडे गांव निवासी जवान बाघ सिंह 9 गढ़वाल राइफल्स में तैनात था, जिसके निधन की खबर आई है. राजेंद्र सिंह ने बताया कि जवान का पार्थिव शरीर आज दिल्ली पहुंचेगा. जहां से पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव लाया जाएगा.

परिजनों ने बताया कि बाघ सिंह परिवार में सबसे छोटे थे, उसका बड़ा भाई दुबई में नौकरी करता है. जबकि दो बहनों का विवाह हो गया है. जवान के पिता भी 9 गढ़वाल राइफल्स से ही सेवानिवृत्त हुए हैं.

Last Updated : May 1, 2022, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.