ऋषिकेश: हीरालाल मार्ग स्थित नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड में हजारों मीट्रिक टन कचरा पड़ा हुआ है. जिससे आसपास के लोग काफी परेशाना हैं. वहीं, लोगों को अभी इस कचरे से निजात भी नहीं मिली थी कि दूसरे शहर से भी कचरा लाकर इसी डंपिंग ग्राउंड में फेंका जा रहा है. जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा हो गया है.
शनिवार शाम एक ट्रक चंबा से कचरा लेकर ऋषिकेश नगर निगम के हीरालाल मार्ग स्थित डंपिंग ग्राउंड पहुंचा. इस दौरान आसपास के लोगों को ट्रक से डंपिंग ग्राउंड में कचरा डंप करते हुए देख शक हुआ. कुछ ही देर में स्थानीय लोग डंपिंग ग्राउंड में पहुंच गए. उन्होंने ड्राइवर से पूछताछ करनी शुरू की. जानकारी मिली कि ट्रक चंबा से कचरा लेकर डंपिंग ग्राउंड में डंप करने के लिए पहुंचा है. जिससे लोग भड़क गए और विरोध करना शुरू कर दिया.
पढ़ें: कुमाऊं मंडल की नदियों में खनन की रफ्तार हुई धीमी, निर्धारित लक्ष्य बना चुनौती
स्थानीय जगजीत सिंह ने बताया कि पहले ही नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड में कई मीट्रिक टन कचरा डंप किया गया है. ऐसे में चंबा का कचरा नगर निगम ऋषिकेश के डंपिंग ग्राउंड में डंप करने का मामला सामने आया है. उन्होंने आशंका जताई कि अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से कचरे के पहाड़ को बढ़ाया तो नहीं जा रहा है.
डंपिंग ग्राउंड में पहुंचे ट्रक ड्राइवर लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि चंबा के एक ठेकेदार ने कचरा ऋषिकेश के डंपिंग ग्राउंड में फेंकने के लिए उन्हें भेजा है. मामले में सहायक नगर आयुक्त एल्म दास ने बताया कि फिलहाल वो छुट्टी पर हैं, लेकिन नगर निगम की ओर से किसी भी दूसरे शहर को डंपिंग ग्राउंड में कचरा डंप करने की अनुमति नहीं दी गई है.