ऋषिकेश: वीरभद्र रोड पर सब्जी लेकर घर जा रही एक महिला से चेन स्नेचिंग कर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आस्था पथ के पास दबोच लिया. राहगीरों के मुताबिक आवास विकास निवासी स्वाति यादव सब्जी खरीदने के लिए वीरभद्र रोड गई हुई थीं. वापस लौटने के दौरान पीछे से एक बदमाश ने उनकी चेन खींच ली और भागने लगा.
इस दौरान महिला ने अपने परिचित को फोन कर मामले की जानकारी दी, जो पहले से ही आस्था पथ पर मौजूद थे. सूचना मिलते ही अशोक पासवान ने अपने साथियों के साथ बदमाश का पीछा किया और कुछ दूरी पर ही उसे दबोच लिया. इस बीच एम्स चौकी इंचार्ज शिवराम अपने जवान के साथ भी मौके पर पहुंच गए.
पढ़ें: रुड़की में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, चार महीने पहले हुई थी शादी
पुलिस के मुताबिक बदमाश अरविंद गुप्ता काले की ढाल इलाके का रहने वाला है. झपटमार को हिरासत में लेने के बाद कोतवाली लाया गया. वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने स्थानीय लोगों की तत्परता और जागरूकता की तारीफ भी की.