ETV Bharat / state

सीईओ ने स्मार्ट सिटी कार्यों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश - Smart city dehradun work progress

स्मार्ट सिटी के सीईओ आर राजेश कुमार ने बताया कि बैठक के बाद आज गांधी पार्क से रेलवे स्टेशन तक स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. वहीं, बीएनआर को रविवार रात से कार्य शुरू करते हुए 10 दिन के भीतर कार्य सीवर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गये हैं.

DM inspected smart city work in dehradun
सीईओ ने स्मार्ट सिटी कार्यों का किया निरीक्षण.
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 7:32 PM IST

देहरादून: स्मार्ट सिटी परियोजना लिमिटेड के अन्तर्गत निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी के सीईओ ने बैठक ली. इस बैठक में गतिमान कार्यों की प्रगति के बारे में कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग और बीएनआर के सम्बन्धित अधिकारी से फरवरी और मार्च को पूरे होने वाले कार्यों के बारे में भी जानकारी लेते हुए सीईओ ने कार्यों की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि धरातल पर कार्यों का परिणाम दिखना चाहिए.

सीईओ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि लापरवाही बरतने पर निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और हर हाल में जून 2023 तक निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए. उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य की प्रगति में तेजी लाते हुए निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्यों को पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए. कहा कि सभी अधिकारियों को अपने से सम्बन्धित कार्यों की प्रतिदिन माॅनिटरिंग करें और प्रतिदिन मौके पर जाकर कार्यों का मौका मुआयना करेंगे.

स्मार्ट सिटी के सीईओ आर राजेश कुमार ने बताया कि बैठक के बाद आज गांधी पार्क से रेलवे स्टेशन तक स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. बीएनआर को रविवार रात से कार्य शुरू करते हुए 10 दिन के भीतर कार्य सीवर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए. जिस पर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एक कर्मचारी को प्रतिदिन माॅनिटरिंग करते हुए कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश दिए. साथ ही कार्याें में लापरवाही बरतने वालों पर नियम के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- खुशखबरी: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं शुरू, 76 छात्र-छात्राओं ने लिया प्रवेश

वहीं, गांधी रोड पर सीवरलाईन के लिए खोदी गई सड़क पर श्रमिक न दिखने पर जानकारी दी गई कि श्रमिक भोजन कर रहे हैं जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों से श्रमिकों की आने-जाने की जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्यों की प्रतिदिन माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए. साथ ही निरीक्षण के दौरान गांधी पार्क के पास राजपुर रोड पर पानी के रिसाव को तत्काल ठीक करने के निर्देश भी जल संस्थान को भी दिए गये हैं.

देहरादून: स्मार्ट सिटी परियोजना लिमिटेड के अन्तर्गत निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी के सीईओ ने बैठक ली. इस बैठक में गतिमान कार्यों की प्रगति के बारे में कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग और बीएनआर के सम्बन्धित अधिकारी से फरवरी और मार्च को पूरे होने वाले कार्यों के बारे में भी जानकारी लेते हुए सीईओ ने कार्यों की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि धरातल पर कार्यों का परिणाम दिखना चाहिए.

सीईओ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि लापरवाही बरतने पर निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और हर हाल में जून 2023 तक निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए. उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य की प्रगति में तेजी लाते हुए निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्यों को पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए. कहा कि सभी अधिकारियों को अपने से सम्बन्धित कार्यों की प्रतिदिन माॅनिटरिंग करें और प्रतिदिन मौके पर जाकर कार्यों का मौका मुआयना करेंगे.

स्मार्ट सिटी के सीईओ आर राजेश कुमार ने बताया कि बैठक के बाद आज गांधी पार्क से रेलवे स्टेशन तक स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. बीएनआर को रविवार रात से कार्य शुरू करते हुए 10 दिन के भीतर कार्य सीवर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए. जिस पर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एक कर्मचारी को प्रतिदिन माॅनिटरिंग करते हुए कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश दिए. साथ ही कार्याें में लापरवाही बरतने वालों पर नियम के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- खुशखबरी: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं शुरू, 76 छात्र-छात्राओं ने लिया प्रवेश

वहीं, गांधी रोड पर सीवरलाईन के लिए खोदी गई सड़क पर श्रमिक न दिखने पर जानकारी दी गई कि श्रमिक भोजन कर रहे हैं जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों से श्रमिकों की आने-जाने की जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्यों की प्रतिदिन माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए. साथ ही निरीक्षण के दौरान गांधी पार्क के पास राजपुर रोड पर पानी के रिसाव को तत्काल ठीक करने के निर्देश भी जल संस्थान को भी दिए गये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.