देहरादून: उत्तराखंड में होने जा रही मध्य क्षेत्रीय परिषद(Central Regional Council) की महत्वपूर्ण बैठक की तारीख एक बार फिर बदली गई है. फिलहाल बैठक के लिए 7 अक्टूबर की तारीख तय की गई है. जिसके लिए राज्य सरकार की तरफ से तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. परिषद की यह बैठक नरेंद्र नगर में आयोजित होना प्रस्तावित है.
मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक अब अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में होगी. इससे पहले उत्तराखंड में होने वाली इस बैठक की तारीख दो बार बदली जा चुकी है. परिषद की बैठक पहले 15 जुलाई को निश्चित थी, इसके बाद बैठक सितंबर महीने में प्रस्तावित की गई, लेकिन अब एक बार फिर बैठक का समय आगे बढ़ते हुए 7 अक्टूबर का दिन तय किया गया है. इससे पहले राज्य में बारिश और आपदा की स्थितियों को देखते हुए बैठक को स्थगित किया गया था.
उत्तराखंड के लिए ये बैठक बेहद महत्वपूर्ण है. इस बैठक में उत्तराखंड समेत चार राज्यों के मुख्यमंत्री चिंतन करने वाले हैं. खास बात यह है कि यह बैठक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी. इस बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत केंद्र सरकार के अधिकारी भी हिस्सा लेंगे.
पढे़ं- Central Zonal Council Meeting: देहरादून में हुई समिति की 15वीं बैठक, गुड प्रैक्टिस को अपनाने पर सहमति
उत्तराखंड के लिए बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें जहां एक तरफ राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रहे पलायन की बात रखते हुए इसके लिए विशेष कार्य योजना पर चर्चा होगी, साथ ही दून वैली का नोटिफिकेशन रद्द करने पर भी चर्चा की जाएगी. उत्तराखंड अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ा हुआ है लिहाजा यह बैठक प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण है. इसमें सुरक्षा के लिए तमाम जरूरी कदम के साथ राज्य के दूसरे मामलों पर भी बातचीत की जाएगी.