ETV Bharat / state

केंद्र का उत्तराखंड को दिवाली तोहफा, 'स्वच्छ गंगा' में ₹84.85 करोड़ का बजट रिलीज - हरिद्वार महाकुंभ 2021

केंद्र सरकार ने हरिद्वार महाकुंभ 2021 को देखते हुए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत राज्य को ₹84.85 करोड़ की धनराशि स्वीकृति की है. वहीं, आज मुख्यमंत्री आवास पर दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम ने सभी प्रदेशवासियों को धनतेरस व दिवाली की शुभकामनाएं दीं.

Dehradun Latest News
देहरादून न्यूज
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 11:24 PM IST

देहरादून: केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को दिवाली का तोहफा दिया है. केंद्र ने हरिद्वार महाकुंभ 2021 को देखते हुए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत राज्य को ₹84.85 करोड़ की धनराशि स्वीकृति की है, जिससे विभिन्न कार्यों को आगे बढ़ाना आसान होगा.

बता दें, हरिद्वार कुंभ मेले में स्वच्छता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं अन्य गतिविधियों के लिए ₹79.12 करोड़, पेयजल निगम को ₹2.55 करोड़ एवं उत्तराखंड जल संस्थान को ₹2.92 करोड़ की धनराशि इसमें शामिल है. स्वच्छ गंगा मिशन के तहत हरिद्वार कुंभ मेले में स्वच्छता के साथ ही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की कार्य योजना के क्रियान्वयन में इस धनराशि की स्वीकृति से गति मिलेगी, साथ ही कुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को इससे लाभ मिलेगा.

  • मुख्यमंत्री श्री @tsrawatbjp को मुख्यमंत्री आवास में दीपावली मिलन के अवसर आईएएस, आईपीएस एवं आईएफएस अधिकारियों ने धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने भी सभी अधिकारियों को धनतेरस व दीपावली की शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/dv1k9CXrDx

    — Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) November 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जल शक्ति मंत्रालय द्वारा उत्तराखंड में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरा सहयोग दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में हरिद्वार कुंभ मेले के आयोजन से संबंधित कार्यों के अंतर्गत केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा के तहत विभिन्न कार्यों के लिए सहायता का अनुरोध किया था, जिसके तहत यह धनराशि राज्य को प्राप्त हुई है,

पढ़ें- दिवाली पर गुलजार तो हुए बाजार लेकिन बदले-बदले नजर आए हालात

इसके साथ ही आगामी कुंभ मेले के देखते हुए सीएम त्रिवेंद्र ने ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर सरस्वती नाले की टेपिंग किये जाने के कारण क्षतिग्रस्त घाट एवं प्लेट फार्म पुनर्निर्माण के लिये एक करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है. मुख्यमंत्री ने हरिद्वार जलोत्सरण योजना में सीवर लाइनों को बदलने एवं मेन होल चेंबरों के पुनर्निर्माण के लिये भी ₹4.87 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है. यह धनराशि मेलाधिकारी कुंभ मेले के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी.

सीएम आवास पर दिवाली मिलन समारोह का आयोजन

इसके साथ ही आज मुख्यमंत्री आवास पर दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड के तमाम आईएएस, आईपीएस एवं आईएफएस शामिल हुए. इस दौरान सभी ने मुख्यमंत्री और सभी प्रदेशवासियों को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी भी अधिकारियों एवं प्रदेशवासियों को धनतेरस व दीपावली की शुभकामनाएं दी.

देहरादून: केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को दिवाली का तोहफा दिया है. केंद्र ने हरिद्वार महाकुंभ 2021 को देखते हुए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत राज्य को ₹84.85 करोड़ की धनराशि स्वीकृति की है, जिससे विभिन्न कार्यों को आगे बढ़ाना आसान होगा.

बता दें, हरिद्वार कुंभ मेले में स्वच्छता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं अन्य गतिविधियों के लिए ₹79.12 करोड़, पेयजल निगम को ₹2.55 करोड़ एवं उत्तराखंड जल संस्थान को ₹2.92 करोड़ की धनराशि इसमें शामिल है. स्वच्छ गंगा मिशन के तहत हरिद्वार कुंभ मेले में स्वच्छता के साथ ही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की कार्य योजना के क्रियान्वयन में इस धनराशि की स्वीकृति से गति मिलेगी, साथ ही कुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को इससे लाभ मिलेगा.

  • मुख्यमंत्री श्री @tsrawatbjp को मुख्यमंत्री आवास में दीपावली मिलन के अवसर आईएएस, आईपीएस एवं आईएफएस अधिकारियों ने धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने भी सभी अधिकारियों को धनतेरस व दीपावली की शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/dv1k9CXrDx

    — Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) November 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जल शक्ति मंत्रालय द्वारा उत्तराखंड में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरा सहयोग दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में हरिद्वार कुंभ मेले के आयोजन से संबंधित कार्यों के अंतर्गत केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा के तहत विभिन्न कार्यों के लिए सहायता का अनुरोध किया था, जिसके तहत यह धनराशि राज्य को प्राप्त हुई है,

पढ़ें- दिवाली पर गुलजार तो हुए बाजार लेकिन बदले-बदले नजर आए हालात

इसके साथ ही आगामी कुंभ मेले के देखते हुए सीएम त्रिवेंद्र ने ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर सरस्वती नाले की टेपिंग किये जाने के कारण क्षतिग्रस्त घाट एवं प्लेट फार्म पुनर्निर्माण के लिये एक करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है. मुख्यमंत्री ने हरिद्वार जलोत्सरण योजना में सीवर लाइनों को बदलने एवं मेन होल चेंबरों के पुनर्निर्माण के लिये भी ₹4.87 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है. यह धनराशि मेलाधिकारी कुंभ मेले के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी.

सीएम आवास पर दिवाली मिलन समारोह का आयोजन

इसके साथ ही आज मुख्यमंत्री आवास पर दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड के तमाम आईएएस, आईपीएस एवं आईएफएस शामिल हुए. इस दौरान सभी ने मुख्यमंत्री और सभी प्रदेशवासियों को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी भी अधिकारियों एवं प्रदेशवासियों को धनतेरस व दीपावली की शुभकामनाएं दी.

Last Updated : Nov 13, 2020, 11:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.