देहरादून: उत्तराखंड में गुरुवार को हरेला पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं, देहरादून स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय पर आला अधिकारियों की मौजूदगी में पौधारोपण किया. इस अवसर पर अधिकारियों ने पौधारोपण अभियान की जानकारी भी दी.
इस मौके पर सीआरपीएफ डीआईजी दिनेश उनियाल के साथ ही कई सीआरपीएफ अधिकारी और जवानों ने पौधारोपण किया. हरेला पर्व के जरिए उत्तराखंड की संस्कृति के साथ उत्तराखंड की प्रकृति का किस तरह से संबंध है, इस बारे में विस्तार से बताया गया.
पढ़ें: जर्जर हालत में कण्वाश्रम महाबगढ़ पैदल मार्ग पर बना लालपुल, हादसों को दे रहा दावत
वहीं, सीआरपीएफ डीआईजी दिनेश उनियाल ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय पुलिस बलों को 1 करोड़ 37 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया गया है. उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ को 22 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है. जिसमें से 17 लाख पौधे अब तक लगाए जा चुके हैं. बाकी बचा हुआ लक्ष्य भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा.