देहरादूनः हिमालयी राज्य उत्तराखंड को प्राकृतिक सौंदर्य और स्वच्छ हवा के चलते देश के दूसरे राज्यों से खास माना जाता है. शायद यही कारण है कि दीपावली से ठीक पहले भारत सरकार ने उत्तराखंड के चार शहरों की हवा पर निगरानी रखने के आदेश दिए हैं. उत्तराखंड पर्यावरण विभाग को दिए गए निर्देशों में इन शहरों पर 14 दिनों तक अधिकारियों को नजर रखने के लिए कहा गया है.
पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के अनुसार, राज्य के मैदानी जिलों में देहरादून, हरिद्वार, काशीपुर और हल्द्वानी शामिल हैं. यहां 14 दिनों तक हवा की निगरानी होगी यानी दीपावली से 7 दिन पहले और दीपावली के 7 दिन बाद. इस तरह 7 नवंबर से 21 नवंबर तक उत्तराखंड पर्यावरण विभाग इन शहरों में पॉल्यूशन से जुड़ी मशीनों के साथ एयर पॉल्यूशन पर निगरानी रखेगा.
पढ़ेंः देहरादून-प्रयागराज के बीच हफ्ते में तीन दिन स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव
भारत सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्ट
उत्तराखंड के चार शहरों में दीपावली के दौरान कितना वायु प्रदूषण हुआ, इसकी विस्तृत रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी जानी है. इसमें भारत सरकार देखेगी कि दीपावली के दौरान इन शहरों में हवा में कितना प्रदूषण हुआ और कितने समय तक यह प्रदूषण बना रहा.
दीपावली से पहले दिल्ली सरकार ने पटाखे जलाने पर रोक लगा दी है. ऐसे में देश के दूसरे राज्यों में भी वायु प्रदूषण पर चिंता जताई जा रही है. लेकिन भारत सरकार की नजर उत्तराखंड के चार शहरों में भी है. इन चारों शहरों में मशीनों को लगाया जाएगा और यह मापा जाएगा कि दीपावली से पहले यानी 7 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक इन चार शहरों की आबोहवा कैसी है और दीपावली के बाद शहर के हालात क्या होंगे. लिहाजा शासन ने इसकी तैयारियां पूरी करते हुए सभी जिला अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि वह इन बातों का ध्यान रखें की अत्यधिक पटाखे और देर रात तक पटाखे शहरों में न जलाए जाएं.
पर्वतीय इलाकों में अगर आबो हवा दूषित होती है तो उसका सीधा असर मैदानी इलाकों में देखा जाएगा. लिहाजा त्रिवेंद्र सरकार भी केंद्र सरकार के आदेश को गंभीरता से ले रही है. इन चार शहरों के इस बात की मॉनिटरिंग की जाएगी कि पलूशन कंट्रोल बोर्ड किस तरह से कार्य कर रहा है.