मसूरी: सीडीएस बिपिन रावत ने मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में ट्रेनी आईएएस अधिकारियों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों से देश के विकास के साथ आर्मी को बेहतर किए जाने को लेकर हो रहे रिफॉर्म्स पर भी चर्चा की.
27वें संयुक्त नागरिक-सैन्य कार्यक्रम के तहत छह दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन 6 सितंबर को अकादमी में मुख्य अतिथि सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने किया. अकादमी के निदेशक श्रीनिवास कटिकितला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे मंच पर नागरिक और रक्षा बलों के अधिकारी अनुभवों, विचारों और चिंताओं का आदान-प्रदान करने के लिए एक साथ आते हैं.
पढ़ें- CM धामी से मिले सीडीएस बिपिन रावत, सीमांत क्षेत्रों के विकास को लेकर चर्चा
कार्यक्रम में सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने नागरिक-सैन्य इंटरफेस के तालमेल के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने यह याद दिलाने पर जोर दिया कि राष्ट्र हमेशा पहले आता है, व्यक्तिगत सेवाएं नहीं. सीडीएस के साथ 15 सेवाओं के 53 प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा व्यापार चर्चा भी हुई.
जनरल रावत एलबीएसएनएए द्वारा आयोजित संयुक्त नागरिक सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम के 27वें दौर के मुख्य अतिथि के रूप में आए थे. प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 से 11 सितंबर तक है, जिसमें 53 प्रतिभागी शामिल हैं.