देहरादूनः बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी निकिता खंडेलवाल की अध्यक्षता में 12 मार्च से आयोजित होने जा रहे आजादी के स्मरणोत्सव (आजादी का अमृत महोत्सव) को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई. दरअसल 15 अगस्त 2022 को भारत के स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ से 75 सप्ताह पहले 12 मार्च 2021 से आजादी का स्मरणोत्सव आयोजित किया जाएगा. इस संबंध में संबंधित विभागों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आजादी के अमृत स्मरणोत्सव के शुभारंभ के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विभिन्न विभागों की भूमिका पर चर्चा की गयी. उत्तराखंड राज्य से कार्यक्रम आयोजन के लिए 2 जनपदों देहरादून और अल्मोड़ा का चयन किया गया है.
ये भी पढ़ेंः आंचल डेयरी के दुग्ध उत्पादकों के लिए खुशखबरी, 10 करोड़ की प्रोत्साहन राशि जारी
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्थल का चयन करने के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम से जुडे़ महान विभूतियों के जीवन वृत्त पर प्रदर्शनी लगाने, देशभक्ति पर आधारित कवि सम्मेलन, गोष्ठी नुक्कड़ नाटकों का मंचन करने के संबंधित निर्देश दिए. साथ ही सभी शिक्षण संस्थाओं में निबन्ध प्रतियोगिताओं और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने के शिक्षा विभाग को निर्देश दिए. खेल विभाग को साईकिल रैली का आयोजन करने और उसके लिए रूट निर्धारण के लिए नगर मजिस्ट्रेट और पुलिस विभाग को निर्देश दिए.
मुख्य विकास अधिकारी निकिता खंडेलवाल ने बताया कि खादी और ग्रामोद्योग को महान विभूतियों के जीवनवृत्त पर प्रदर्शनी का आयोजन करने और महिला स्वयं सहायता समूह की सहायता से प्लास्टिक रहित तिरंगे झंडे बनाने के निर्देश दिए गए. शिक्षा विभाग को मुख्य विश्वविद्यालयों के छात्रों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने और राजस्व विभाग को परिवहन विभाग के समन्वय से स्वतंत्रता सेनानी और उनसे संबंधित व्यक्तियों को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने का दायित्व पूरा करने के निर्देश दिए.