ETV Bharat / state

सूबे के हर थाने पर होगी 'ऊपरवाले' की नजर, पुलिस की कार्यशैली में आएगा बदलाव

वर्तमान में प्रदेश में  कुल 236 पुलिस चौकियां हैं, जिनको चलाने का कार्य 158 थाना और कोतवाली स्टेशन कर रहे हैं. रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों में आने वाले ज्यादातर सुनवाई और शिकायतों के मामले थाना कोतवाली में भेज दिए जाते हैं. ऐसे में कई गंभीर मामलों में पुलिस की लापरवाही सामने आती है, जिनको दुरुस्त करने के लिए पुलिस थानों और चौकियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

प्रदेश के थानों में लगेंगे CCTV कैमरे.
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 9:49 PM IST

Updated : Apr 25, 2019, 10:34 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के थाना-चौकियों में लगातार आमजन की शिकायतों पर सुनवाई न होने और भ्रष्टाचार जैसे मामले लगातार सामने आते रहते हैं. इसके लिए प्रदेश के हर पुलिस चौकी पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद राजधानी के 19 थाने-कोतवाली को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा. वहीं, आला अधिकारियों के मुताबिक, विभाग अगले एक महीने के अंदर प्रदेश के सभी थाना-कोतवाली को सीसीटीवी से संबद्ध करेगा.

वर्तमान में प्रदेश में कुल 236 पुलिस चौकियां हैं, जिनको चलाने का कार्य 158 थाना और कोतवाली स्टेशन कर रहे हैं. रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों में आने वाले ज्यादातर सुनवाई और शिकायतों के मामले थाना कोतवाली में भेज दिए जाते हैं. ऐसे में कई गंभीर मामलों में पुलिस की लापरवाही सामने आती है, जिनको दुरुस्त करने के लिए पुलिस थानों और चौकियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

प्रदेश के थानों में लगेंगे CCTV कैमरे.

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश अनुसार, थाना और कोतवाली में सीसीटीवी से निगरानी करने की पहल आज के समय में सबसे अच्छी पहल है. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी से जहां एक तरफ पुलिस की कार्यशैली की पारदर्शिता में सुधार आएगा. वहीं, दूसरी ओर शिकायतकर्ताओं के प्रति पुलिस के आचरण में भी सुधार लाया जा सकेगा.

देहरादून: उत्तराखंड के थाना-चौकियों में लगातार आमजन की शिकायतों पर सुनवाई न होने और भ्रष्टाचार जैसे मामले लगातार सामने आते रहते हैं. इसके लिए प्रदेश के हर पुलिस चौकी पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद राजधानी के 19 थाने-कोतवाली को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा. वहीं, आला अधिकारियों के मुताबिक, विभाग अगले एक महीने के अंदर प्रदेश के सभी थाना-कोतवाली को सीसीटीवी से संबद्ध करेगा.

वर्तमान में प्रदेश में कुल 236 पुलिस चौकियां हैं, जिनको चलाने का कार्य 158 थाना और कोतवाली स्टेशन कर रहे हैं. रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों में आने वाले ज्यादातर सुनवाई और शिकायतों के मामले थाना कोतवाली में भेज दिए जाते हैं. ऐसे में कई गंभीर मामलों में पुलिस की लापरवाही सामने आती है, जिनको दुरुस्त करने के लिए पुलिस थानों और चौकियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

प्रदेश के थानों में लगेंगे CCTV कैमरे.

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश अनुसार, थाना और कोतवाली में सीसीटीवी से निगरानी करने की पहल आज के समय में सबसे अच्छी पहल है. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी से जहां एक तरफ पुलिस की कार्यशैली की पारदर्शिता में सुधार आएगा. वहीं, दूसरी ओर शिकायतकर्ताओं के प्रति पुलिस के आचरण में भी सुधार लाया जा सकेगा.

Intro:देहरादून- उत्तराखंड के थाना चौकियों में लगातार आमजन की शिकायतों पर सुनवाई ना होने व भ्रष्टाचार जैसे अन्य मामलों पर लगाम लगाने की दिशा में सीसीटीवी की नजर रखकर पुलिस की कार्यशैली में सुधार लाने की कवायद शुरू की जाएंगी. उच्चतम न्यायालय के आदेश के तहत इस तरह की व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा अपने पुलिस स्टेशनों में बनाने जा रहा है।इस कड़ी में सबसे पहले राजधानी देहरादून जिले के 19 थाना -कोतवाली को सीसीटीवी कैमरा से लेश किया जाएगा. सीसीटीवी की तीसरी आँख की नजर से पुलिस स्टेशनों में वहां होने वाले हर तरह की गतिविधियों पर मॉनिटरिंग जनपद के एसएसपी द्वारा की जाएगी। उधर इस मामलें पर पुलिस मुख्यालय आला अधिकारियों के मुताबिक विभाग का यह प्रयास रहेगा कि अगले एक महीने के अंदर प्रदेश के सभी थाना-कोतवाली को सीसीटीवी की नज़र की निगरानी में कर दिया जाए।


Body:उत्तराखंड राज्य में वर्तमान में 236 पुलिस चौकियां है जिन्हें सीधे तौर पर उनको चलाने का कार्य 158 थाना व कोतवाली स्टेशन कर रहे हैं। रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों में आने वाले ज्यादातर सुनवाई व शिकायतों के मामले थाना कोतवाली में भेज दिए जाते हैं ऐसे में वहाँ कई तरह के गंभीर व संगीत मामलों में गोलमाल तरीके थाना कोतवाली से भ्रष्टाचार व सुनवाई को टाल मटोल कर रफा दफा करने की शिकायत लगातार बढ़ती जा रही है। जानकारों के मुताबिक आम जनता को कानून व्यवस्था कर तहत सुरक्षा मुहैया कराने बजाए पुलिस स्टेशनों पर भू-माफिया व रसूखदार जैसे लोगों के दबाव में काम करने का आरोप भी पुलिस पर लगातार सामने आता रहा है।

पुलिस स्टेशन ओके अंदर बाहर तीन कैमरे रखेंगे नजर

थाना कोतवाली की कार्यशैली में सुधार लाने सहित बेसिक पुलिसिंग में पारदर्शिता लाने के तहत उच्चतम न्यायालय आदेश के मद्देनजर उत्तराखंड में 158 थाना कोतवाली पुलिस स्टेशनों में अंदर से बाहर तक तीन सीसीटीवी कैमरों से अब नजर रखी जाएगी ताकि थानों में हर तरह की गतिविधियों पर नज़र बनायी जा सके।


Conclusion:उधर उत्तराखंड के सभी थाना कोतवाली ओके सीसीटीवी कैमरा से लैस कर पुलिसिंग कार्यशैली में सुधार लाने की दिशा में जानकारी देते हुए अपराध व कानून व्यवस्था की कमान संभालने वाले महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश अनुसार थाना कोतवाली पर सीसीटीवी से निगरानी करने की पहल आज के समय में सबसे अच्छी पहल है। सीसीटीवी की निगरानी से जहां एक तरफ पुलिस स्टेशनों में पुलिस कार्यशैली पर पारदर्शिता में सुधार आएगा वहीं दूसरी ओर शिकायतकर्ताओं के प्रति पुलिस के आचरण में भी सुधार लाया जा सकेगा। अशोक कुमार के मुताबिक पुलिस स्टेशनों में आमजन से लेकर हर तरह के वर्ग के लोगों की सुनवाई और शिकायतों पर विश्लेषण किया जा सकेगा। साथ ही पुलिस स्टेशनों पर हर तरह के लोगों आवाजाही का रिकॉर्ड भी दर्ज किया जा सकेगा।

बाईट- अशोक कुमार, महानिदेशक अपराध व कानून व्यवस्था

बहराल उच्चतम न्यायालय के आदेश को धरातल पर किस तरह से उतारा जाएगा यह तो आने वाले दिनों में ही देखा जा सकेगा लेकिन अगर सीसीटीवी की निगरानी पर थाना कोतवाली की मॉनिटरिंग वाला कार्य वाकई अगर उच्च अधिकारियों द्वारा किया जाएगा तो निश्चित तौर पर ही वर्षो से बेसिक पुलिसिंग सुधार के साथ साथ उनकी कार्यशैली पर असर पड़ना तय है।
Last Updated : Apr 25, 2019, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.