देहरादून: शहर भर में ऑटो, विक्रम और सिटी बस चालक मनमानी करते हुए सड़क पर कहीं पर भी रुक कर सवारियों को बैठने का काम कर रहे हैं. इसके कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है. हालांकि यातायात पुलिस द्वारा इनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है. फिर भी बे लगाम वाहन चालक काबू में नहीं आ रहे हैं.
सीसीटीवी ने पकड़े ट्रैफिक व्यवस्था तोड़ने वाले वाहन चालक: अब देहरादून ट्रैफिक पुलिस तकनीक का प्रयोग कर ऐसे वाहन चालकों पर नकेल कस रही है. देहरादून में जो ऑटो, विक्रम और बस चालक ट्रैफिक नियमों को धता बता रहे हैं उन पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है. ट्रैफिक पुलिस को इसके अच्छे परिणाम भी मिले हैं. सीसीटीवी ने 200 वाहन चालकों को देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था को भंग करते हुए पकड़ा है. पुलिस ने इन वाहनों का ई चालान कर दिया है.
3 दिन में 200 वाहनों का चालान: जनपद देहरादून में शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा आधुनिकीकरण के तहत विभिन्न तकनीकी का प्रयोग किया जा रहा है. यातायात नियमों के बढ़ते उल्लंघन की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाये जाने के लिए पीए सिस्टम के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को चेतावनी दी गई. इसके बावजूद वाहन चालकों द्वारा नियमों को तोड़ा जा रहा था. इस संबंध में पिछले 03 दिनों में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम 200 वाहनों के खिलाफ ई चालान की कार्रवाई की गयी.
ये भी पढ़ें: देहरादून में drunk and drive पड़ेगा महंगा, निगरानी के बनाई गई 4 टीमें
नियम नहीं मान रहे चालक: देहरादून के एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि सिटी बस, विक्रम और ऑटो चालकों से कहा गया है कि जंक्शन से 50 मीटर दूर गाड़ियां खड़ी करके सवारियां उतारी और बैठाई जाएं. ट्रैफिक पुलिस के आदेश का चालकों द्वारा लगातार उल्लंघन किया जा रहा है. ऐसे में देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने आदेश और नियम नहीं मानने वाले वाहन चालकों पर सीसीटीवी से नजर रखने की व्यवस्था की है. आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी.