देहरादून: कोरोना काल में स्कूली छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है. लेकिन इसी बीच सीबीएसई की ओर से यह ऐलान कर दिया गया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर ही होंगी. छात्र-छात्राएं बेहतर तरह से बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर सकें, इसके लिए सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट पर सैंपल पेपर भी अपलोड कर दिए हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि इस बार पहली बार सीबीएसई की ओर से पिछले वर्षों के टॉपर बच्चों की उत्तर पुस्तिकाएं स्कैन कर स्कूलों को भेजी गई हैं. सभी स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने स्कूल की वेबसाइट पर इन उत्तर पुस्तिकाओं को अपलोड करें. ऐसा करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चे उत्तर पुस्तिकाओं को देखकर यह समझ सके कि आखिर परीक्षा प्रश्न पत्र पर दिए गये सवालों का किस तरह जवाब लिखना चाहिए.
पढ़ें: कोविड-19 के चलते पेंशनर्स को बड़ी राहत, जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की समय सीमा बढ़ी
जानकारी के लिए बता दें कि सीबीएसई की ओर से बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए हर एक विषय के लिए 20-20 सैंपल पेपर अपलोड किए गए हैं, जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में हैं. इन सैंपल पेपर्स को छात्र जहां एक तरफ सीबीएसई की वेबसाइट पर देख सकते हैं तो वहीं दूसरी तरफ नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट nek.iitkgp.ac.in पर भी यह सैंपल पेपर उपलब्ध हैं.