ETV Bharat / state

रेलवे अफसर के घर हवाला के जरिए रिश्वत पहुंचने का शक, बेड-जूते के डिब्बों में छिपाए थे पैेसे

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 2:16 PM IST

भ्रष्ट रेलवे अफसर के घर की सीबीआई ने जब तलाशी ली तो वो हैरान रह गई. सीबीआई वाले इस भ्रष्ट अफसर के कैश छिपाने के तरीके को देखकर दांतों तले अंगुली दबाए बिना नहीं रह सके. बेड के नीचे पैसे रखे गए थे. ये रकम हवाला के जरिए आने का शक है.

dehradun
रेलवे अधिकारी के घर पर सीबीआई ने मारा छापा

देहरादून: पश्चिम रेलवे के अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान के देहरादून स्थित आशीर्वाद एंक्लेव में सीबीआई ने छापा मारा तो टीम हक्की-बक्की थी. बेड और घर के अन्य जगहों की चेकिंग में 1 करोड़ 60 लाख की नकदी बरामद हुई. सीबीआई ने ये रकम अपने कब्जे में ले ली.

बेड के अंदर छिपाए थे रुपए

पैसे ऐसी जगहों पर छिपाए गए थे कि आसानी से न किसी की नजर पड़ती और न ही किसी को शक होता. रविवार से शुरू हुई तलाशी सोमवार सुबह तक जारी रही. अपनी कार्रवाई पूरी कर सीबीआई ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया. दोनों आरोपियों को सीबीआई अपने साथ पूछताछ और आगे की जांच के लिये दिल्ली ले गई है. जूतों के डिब्बों के अंदर भी रुपए छिपाए गए थे.

ये भी पढ़ें: राजधानी का स्कूल बना नशाखोरी का अड्डा, शिक्षा व्यवस्था की दिख रही बदहाली

एक करोड़ की रिश्वत लेते हुए थे अरेस्ट

जानकारी के अनुसार बीते रविवार सीबीआई टीम ने पूर्वोत्तर रेलवे मंडल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान को एक करोड़ की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इसी कार्रवाई के बाद सीबीआई की टीम दिल्ली से देहरादून पहुंची थी. चकराता रोड स्थित आशीर्वाद एंक्लेव सहित अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. सीबीआई की टीम ने आरोपित अधिकारी के अलग-अलग ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर आगे की छानबीन शुरू कर दी है.

हवाला के जरिए रिश्वत लेने का शक

आरोपित रेलवे अधिकारी के घर से बरामद की गई रकम हवाला के जरिए पहुंचने की आशंका जताई गई है. जानकारी के अनुसार निजी कंपनियों के कर्मचारियों द्वारा यह रकम हवाला के जरिए रिश्वत के रूप में आरोपित रेलवे अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान के घर में पहुंचाने के कुछ सुराग लगे हैं. सीबीआई की टीम इस आशंका को भी ध्यान में रखते हुए आगे की जांच पड़ताल और छानबीन में जुटी हुई है.

असम में तैनात है भ्रष्टाचार का आरोपी अफसर

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान मालीगांव असम में तैनात हैं. आरोप है कि उन्होंने एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर नाम की कंपनी के डायरेक्टर पवन वैद्य से काम दिलाने के नाम पर एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी. जांच के बाद सोमवार को दिल्ली में महेंद्र सिंह चौहान समेत कुल छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद महेंद्र सिंह चौहान को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया.

देहरादून: पश्चिम रेलवे के अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान के देहरादून स्थित आशीर्वाद एंक्लेव में सीबीआई ने छापा मारा तो टीम हक्की-बक्की थी. बेड और घर के अन्य जगहों की चेकिंग में 1 करोड़ 60 लाख की नकदी बरामद हुई. सीबीआई ने ये रकम अपने कब्जे में ले ली.

बेड के अंदर छिपाए थे रुपए

पैसे ऐसी जगहों पर छिपाए गए थे कि आसानी से न किसी की नजर पड़ती और न ही किसी को शक होता. रविवार से शुरू हुई तलाशी सोमवार सुबह तक जारी रही. अपनी कार्रवाई पूरी कर सीबीआई ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया. दोनों आरोपियों को सीबीआई अपने साथ पूछताछ और आगे की जांच के लिये दिल्ली ले गई है. जूतों के डिब्बों के अंदर भी रुपए छिपाए गए थे.

ये भी पढ़ें: राजधानी का स्कूल बना नशाखोरी का अड्डा, शिक्षा व्यवस्था की दिख रही बदहाली

एक करोड़ की रिश्वत लेते हुए थे अरेस्ट

जानकारी के अनुसार बीते रविवार सीबीआई टीम ने पूर्वोत्तर रेलवे मंडल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान को एक करोड़ की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इसी कार्रवाई के बाद सीबीआई की टीम दिल्ली से देहरादून पहुंची थी. चकराता रोड स्थित आशीर्वाद एंक्लेव सहित अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. सीबीआई की टीम ने आरोपित अधिकारी के अलग-अलग ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर आगे की छानबीन शुरू कर दी है.

हवाला के जरिए रिश्वत लेने का शक

आरोपित रेलवे अधिकारी के घर से बरामद की गई रकम हवाला के जरिए पहुंचने की आशंका जताई गई है. जानकारी के अनुसार निजी कंपनियों के कर्मचारियों द्वारा यह रकम हवाला के जरिए रिश्वत के रूप में आरोपित रेलवे अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान के घर में पहुंचाने के कुछ सुराग लगे हैं. सीबीआई की टीम इस आशंका को भी ध्यान में रखते हुए आगे की जांच पड़ताल और छानबीन में जुटी हुई है.

असम में तैनात है भ्रष्टाचार का आरोपी अफसर

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान मालीगांव असम में तैनात हैं. आरोप है कि उन्होंने एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर नाम की कंपनी के डायरेक्टर पवन वैद्य से काम दिलाने के नाम पर एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी. जांच के बाद सोमवार को दिल्ली में महेंद्र सिंह चौहान समेत कुल छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद महेंद्र सिंह चौहान को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.