ETV Bharat / state

नहीं थम रहे लॉकडाउन उल्लंघन के मामले, एक दिन में रिकॉर्ड 1242 गिरफ्तार - cases of lockdown violation in uttarakhand

प्रदेश में लॉकडाउन उल्लंघन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. 8 जून से छूट मिलने के बाद एकाएक लॉकडाउन उल्लंघन के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली. सोमवार को लॉकडाउन उल्लंघन के चलते प्रदेशभर में कुल 37 मुकदमे दर्ज किए गए.

lockdown violation in uttarakhand
थम नहीं रहे लॉकडाउन उल्लंघन के मामले.
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 9:30 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद भी उल्लंघन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. 8 जून से धार्मिक स्थल, मॉल, होटल, रेस्टोरेंट जैसे अधिकांश प्रतिष्ठान खुलने की सशर्त छूट मिलते ही नियम तोड़ने के मामलों में भी एकाएक इजापा देखने को मिला है. सोमवार को लॉकडाउन उल्लंघन के चलते प्रदेशभर में कुल 37 मुकदमे दर्ज किए गए. जबकि सरकारी गाइडलाइंस तोड़ने के चलते एक दिन में रिकॉर्ड 1242 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. एक दिन में गिरफ्तारी का इतना बड़ा आंकड़ा जारी लॉकडाउन के दरम्यान पहली बार देखने को मिला है.

देहरादून को छोड़कर 8 जून से मॉल, रेस्टोरेंट व होटल जैसे बड़े प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क ना पहनने जैसे मामलों में कार्रवाई हुई. अभी तक राज्य में मास्क ना पहनने वाले 6137 लोगों पर कानूनी कार्रवाई के तहत चालान काटा गया है. जबकि सोशल डिस्टेंसिंग नियम पालन न करने के चलते 1734 पर कार्रवाई की गई है. वहीं क्वारंटाइन का पालन नहीं करने वाले 512 लोगों पर भी अब तक कानूनी कार्रवाई की जा चुकी. ऐसे में अभी तक राज्य भर में नियम तोड़ने वालों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और पुलिस अधिनियम कुल 3761 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. हालांकि इस दौरान अभी तक 30 हजार 729 लोगों गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें-30 जून तक संचालित नहीं होगी बदरीनाथ यात्रा, साधु-संतों को लेनी होगी अनुमति

पांचवें चरण के लॉकडाउन में 12 घंटे की छूट मिलने के बावजूद अनावश्यक रूप से बेवजह सड़कों पर वाहनों को दौड़ाने का सिलसिला जारी है. लॉकडाउन के दौरान राज्य भर में अभी तक मोटर व्हीकल के अंतर्गत कुल 60354 वाहनों का चालान किया जा चुका है, जबकि 8044 छोटे-बड़े वाहनों को सीज करने की कार्रवाई के साथ ही उनसे 3.43 करोड रुपये संयोजन शुल्क के रूप में वसूले गए हैं.

देहरादून: लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद भी उल्लंघन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. 8 जून से धार्मिक स्थल, मॉल, होटल, रेस्टोरेंट जैसे अधिकांश प्रतिष्ठान खुलने की सशर्त छूट मिलते ही नियम तोड़ने के मामलों में भी एकाएक इजापा देखने को मिला है. सोमवार को लॉकडाउन उल्लंघन के चलते प्रदेशभर में कुल 37 मुकदमे दर्ज किए गए. जबकि सरकारी गाइडलाइंस तोड़ने के चलते एक दिन में रिकॉर्ड 1242 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. एक दिन में गिरफ्तारी का इतना बड़ा आंकड़ा जारी लॉकडाउन के दरम्यान पहली बार देखने को मिला है.

देहरादून को छोड़कर 8 जून से मॉल, रेस्टोरेंट व होटल जैसे बड़े प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क ना पहनने जैसे मामलों में कार्रवाई हुई. अभी तक राज्य में मास्क ना पहनने वाले 6137 लोगों पर कानूनी कार्रवाई के तहत चालान काटा गया है. जबकि सोशल डिस्टेंसिंग नियम पालन न करने के चलते 1734 पर कार्रवाई की गई है. वहीं क्वारंटाइन का पालन नहीं करने वाले 512 लोगों पर भी अब तक कानूनी कार्रवाई की जा चुकी. ऐसे में अभी तक राज्य भर में नियम तोड़ने वालों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और पुलिस अधिनियम कुल 3761 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. हालांकि इस दौरान अभी तक 30 हजार 729 लोगों गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें-30 जून तक संचालित नहीं होगी बदरीनाथ यात्रा, साधु-संतों को लेनी होगी अनुमति

पांचवें चरण के लॉकडाउन में 12 घंटे की छूट मिलने के बावजूद अनावश्यक रूप से बेवजह सड़कों पर वाहनों को दौड़ाने का सिलसिला जारी है. लॉकडाउन के दौरान राज्य भर में अभी तक मोटर व्हीकल के अंतर्गत कुल 60354 वाहनों का चालान किया जा चुका है, जबकि 8044 छोटे-बड़े वाहनों को सीज करने की कार्रवाई के साथ ही उनसे 3.43 करोड रुपये संयोजन शुल्क के रूप में वसूले गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.