ETV Bharat / state

छात्र से मारपीट के आरोप में टीचर और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 5:54 PM IST

करनपुर स्थित लिटिल स्टार स्कूल के टीचर द्वारा एक एलकेजी के बच्चे के साथ मारपीट के आरोप में मंगलवार को कोर्ट के आदेश के बाद स्कूल के शिक्षक और प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

student
छात्र से मारपीट

देहरादून: लिटिल स्टार स्कूल के टीचर द्वारा एक बच्चे के साथ मारपीट के आरोप के बाद मंगलवार को कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षक और प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि, फरवरी में छात्र के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण छात्र के पिता ने कोर्ट में अपील की थी.

ओल्ड सर्वे रोड निवासी अभिभावक ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई की उनका बेटा लिटिल स्टार स्कूल गुरुद्वारा रोड करनपुर में छात्र एलकेजी में पढ़ता है. 25 फरवरी 2020 को स्कूल के टीचर सचित छिब्बर द्वारा बेटे को बुरी तरह से मारपीट की गई. छात्र के चेहरे पर चोटें भी आई थी. उसी स्कूल में पढ़ने वाले उसके बड़े भाई ने अपने परिजनों को बताया था. जिस पर छात्र का इलाज कराया गया. छात्र के पिता ने स्कूल में पहुंचकर टीचर सचित छिब्बर से बातचीत की तो टीचर परिजनों को धमकाने लग गए और बच्चे को स्कूल से निकालने की धमकी दी गई. उसके बाद परिजन पुलिस के पास गए, लेकिन पुलिस की ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पढ़ें: रानीखेत में छात्र निकला कोरोना पॉजिटिव, 15 छात्रों को किया गया आइसोलेट

थाना डालनवाला प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि एसीजेएम पंचम कोर्ट के आदेश के बाद पर प्रबंधक और टीचर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

देहरादून: लिटिल स्टार स्कूल के टीचर द्वारा एक बच्चे के साथ मारपीट के आरोप के बाद मंगलवार को कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षक और प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि, फरवरी में छात्र के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण छात्र के पिता ने कोर्ट में अपील की थी.

ओल्ड सर्वे रोड निवासी अभिभावक ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई की उनका बेटा लिटिल स्टार स्कूल गुरुद्वारा रोड करनपुर में छात्र एलकेजी में पढ़ता है. 25 फरवरी 2020 को स्कूल के टीचर सचित छिब्बर द्वारा बेटे को बुरी तरह से मारपीट की गई. छात्र के चेहरे पर चोटें भी आई थी. उसी स्कूल में पढ़ने वाले उसके बड़े भाई ने अपने परिजनों को बताया था. जिस पर छात्र का इलाज कराया गया. छात्र के पिता ने स्कूल में पहुंचकर टीचर सचित छिब्बर से बातचीत की तो टीचर परिजनों को धमकाने लग गए और बच्चे को स्कूल से निकालने की धमकी दी गई. उसके बाद परिजन पुलिस के पास गए, लेकिन पुलिस की ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पढ़ें: रानीखेत में छात्र निकला कोरोना पॉजिटिव, 15 छात्रों को किया गया आइसोलेट

थाना डालनवाला प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि एसीजेएम पंचम कोर्ट के आदेश के बाद पर प्रबंधक और टीचर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.