देहरादूनः राजधानी देहरादून में एक कुत्ते की मौत के मामले में आईएसबीटी के सुरक्षा गार्ड समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि कुत्ते की बेरहमी से हत्या के बाद उसे आनन फानन में आईएसबीटी परिसर में दफना दिया. मामला सामने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और दफनाए कुत्ते के शव बाहर निकाला. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि कुत्ते की पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी हो चुकी. अब रिपोर्ट आनी बाकी है. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई करेगी.
दरअसल, मामला बीती 27 जनवरी का है. जहां देहरादून में आईएसबीटी परिसर के भीतर एक सफेद रंग के कुत्ते की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मामले में आईएसबीटी में तैनात सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर भंडारी पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने आईएसबीटी परिसर के भीतर कुत्ते की पहले बेरहमी से हत्या की और उसके बाद सबूत नष्ट करने की नियत से कुत्ते को परिसर में ही दबा दिया. कुत्ते की हत्या और शव को दफनाए जाने की सूचना जैसे ही पशु प्रेमी राजकुमार सूरी को मिली तो उन्होंने तत्काल पटेल नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर में लोगों को काट रहे बंदर, पौड़ी में की जा रही नसबंदी
वहीं, पशु प्रेमी राजकुमार सूरी की शिकायत पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद पुलिस राजकुमार सूरी को लेकर घटनास्थल पहुंची और आईएसबीटी परिसर के भीतर ही कुत्ते का शव बरामद कर लिया. शव दफना दिया गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पशु प्रेमी राजकुमार सूरी का कहना है कि पूरे मामले में उन्हें पुलिस का पूरा साथ मिला है. जिसके चलते कुत्ते का शव बरामद किया जा सका और उसका पोस्टमार्टम भी हुआ. अभी दो धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढ़ाई जा सकती है.
सीओ सिटी भास्कर शाह ने बताया कि पटेल पटेल नगर थाना क्षेत्र के खुड़बुड़ा निवासी राजकुमार सूरी ने रोडवेज के अधिकारियों और कर्मचारियों पर कुत्ते की हत्या कर उसे दफनाने का आरोप लगाया है. साथ ही मुकदमा भी दर्ज कराया है. राजकुमार सूरी ने पुलिस को वो जगह भी बताई, जहां कुत्ते को दफनाया गया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुत्ते के शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. उन्होंने बताया कि मामले भंडारी (पूरा नाम नहीं बताया है) समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.