ऋषिकेश: श्यामपुर में एक गत्ता फैक्ट्री के मालिक और उनकी पत्नी ने ऋषिकेश के एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि एसडीएम ने बिना किसी पूर्व नोटिस के अवैध तरीके से उनकी फैक्ट्री की दीवार को जेसीबी से गिरा दिया है. जिससे उनका तकरीबन 2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
शनिवार को फैक्ट्री के मालिक पंकज भट्ट ने पत्नी मीना भट्ट के साथ प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले श्यामपुर में उनकी नेशनल हाईवे के किनारे श्रीकृष्णा ग्राम उद्योग गत्ता फैक्ट्री पर एसडीएम टीम के साथ पहुंचे. आरोप है कि उन्होंने बिना किसी पूर्व नोटिस के जेसीबी से उनकी फैक्ट्री की सुरक्षा दीवार को तुड़वा दिया. दीवार के गिरने से उनकी फैक्ट्री में रखी कीमती मशीनें क्षतिग्रस्त हो गई.
पढ़ें- काली नदी के किनारे बन रहे तटबंध पर नेपाल ने जताया विरोध
अब दंपति न्यायालय की शरण में जाने की तैयारी कर रहा है. उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत करते हुए जमीन पर दोबारा कब्जा दिलाने और करीब 2 करोड़ रुपए के नुकसान की भरपाई भी एसडीएम व संबंधित लोगों से कराने की मांग की है. वहीं, इस बाबत जब एसडीएम से संपर्क किया गया, तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया.